यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि वंशवाद और परिवारवाद की छोटी सोच वाली पार्टियों ने यूपी का विकास नहीं होने दिया, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बन रहे नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में आस्था का सम्मान भी होगा और गरीबों का कल्याण भी होगा। यहां पेशेवर गुंडों के खिलाफ एक ओर बुलडोजर सड़क बनाने का काम करेगा तो दूसरी ओर माफियाओं की छाती पर चढ़ाने का काम भी जारी रहेगा।
सोमवार को जनपद जौनपुर के मछलीशहर स्थित फौजदार इंटर कालेज के मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ ₹11,00 करोड़ की लागत से विभिन्न सड़क चौड़ीकरण व सेतु निर्माण कार्यों शिलान्यास करते हुए विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा सहित समूचे विपक्ष पर करारा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने परिवारवाद और वंशवाद के आधार पर नौजवानों को जाति के नाम पर आपस में लड़ाने का काम किया। सपा कार्यकाल के कारनामों की परोक्ष चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी कोई नौकरी निकलती थी, तो पूरा खानदान झोला लेकर वसूली के लिए निकल पड़ता था। वहीं, भाजपा सरकार ने पांच साल में ईमानदारी के साथ पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दे रही है।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार सरकारी खजाने में डकैती डालने का काम करती थी। शासन की योजनाओं को सिर्फ अपने चहेतों को दिया जाता था। गरीब व किसान तो सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहते थे। लेकिन भाजपा समाधान की राजनीति करती है। हम समस्या को समस्या नहीं बनने देना चाहते। हम समस्या के समाधान करना चाहते हैं। भाजपा सरकार में आज हर गरीब व किसान को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। स्वदेशी कोविड टीके को लेकर हुई राजनीति पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री मोदी ने सबको मुफ्त टेस्ट, मुफ्त उपचार और मुफ्त टीके की सुविधा दी। यही नहीं, गरीबों को डबल इंजन की सरकार मुफ्त राशन का डबल डोज भी दे रही है। लेकिन कुछ लोगों ने स्वदेशी टीके का भी विरोध किया। अब जनता उन लोगों का विरोध कर रही है।
Also Read: IT रेड को लेकर केशव मौर्या का अखिलेश यादव पर तंज, बोले- ‘बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होय’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )