लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन पर एक्शन में CM योगी, मंत्रियों को ग्राउंड जीरो पर उतरने का निर्देश

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का उत्तर प्रदेश में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं रहा. 50 सीटें जीतने का लक्ष्य रखने वाली पार्टी महज़ 33 सीटों पर सिमट गई. इसी खराब प्रदर्शन की समीक्षा के लिए सीएम योगी आदित्य़नाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को एक अहम बैठक बुलाई. इस बैठक में सीएम योगी ने वीआईपी कल्चर से परहेज करने का निर्देश दिया साथ ही सीएम ने कहा कि सभी मंत्री जनता के बीच जाएं.

फील्ड में जाएं मंत्री: Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता के लिए हैं, हमारे लिए जनहित सर्वोपरि है, ऐसे में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की समस्याओं, अपेक्षाओं और आवश्यकताओं का समाधान होना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि मंत्री फील्ड में जाएं, संवेदनशीलता के साथ जनता से संवाद करें और स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा शासन-प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए समस्याओं का समाधान कराएं.

उपलब्धियों का करें व्यापक प्रचार प्रसार: योगी

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के 10 वर्षों में जिस तरह उत्तर प्रदेश में विकास को रफ्तार मिली है, आने वाले पांच वर्षों में हम अनेक नए कीर्तिमान रचने में सफल होंगे. उन्होंने कहा कि सभी मंत्री केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें. सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाएं. डबल इंजन सरकार की नीतियों, निर्णयों और उनके सकारात्मक परिणाम से जनता को अवगत कराएं.

VIP कल्चर से करें परहेज: Yogi Adityanath

सीएम ने जोर देते हुए कहा कि मंत्री हों या कि अन्य जनप्रतिनिधि, सभी को वीआईपी कल्चर से परहेज करना होगा. हमारी कोई भी गतिविधि ऐसी न हो, जो वीआईपी संस्कृति को प्रदर्शित करती हो, इसके लिए सभी को सतर्क और सावधान रहना होगा.

Also Read: फैजाबाद सीट जीतने वाले अवधेश प्रसाद की जान को खतरा, जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)