कोरोना (Corona) महामारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्नयाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने मोर्चा खोल दिया है. सीएम लगातार हाईलेवल मीटिंग ले रहे हैं, साथ ही जमीन पर उतरकर ऑक्सीजन, बेड और दवाइयों की रियलिटी चेक कर रहे हैं. सीएम योगी के प्रयासों का ही असर है कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 947.27 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गयी है.
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 947.27 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गयी है. उन्होंने बताया कि सेल्फ प्रोडक्शन के तहत एयर सेपरेटर्स यूनिट्स के माध्यम से भी कुल 61.53 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति की गयी है.
अवस्थी ने बताया कि 571.61 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति रिफीलर्स को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा की गयी है. साथ ही शासन के प्रयासों के फलस्वरूप 310.19 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई प्रदेश के मेडिकल कालेजों व चिकित्सा संस्थानों को तथा 65.48 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति ऑक्सीजन सप्लायर्स द्वारा सीधे निजी चिकित्सालयों को की गई है. इस प्रकार कुल 947.27 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन की सप्लाई बीते 24 घंटे में प्रदेश भर के सरकारी व निजी अस्पतालों में की गयी है.
अपर गृह मुख्य सचिव ने बताया कि कानपुर में 80 मीट्रिक टन तथा वाराणसी में 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आज पहुंचाई गई है. उन्होंने यह भी बताया कि जामनगर से रेल द्वारा 5 टैंकर के माध्यम से कुल 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन नोएडा, गाजियाबाद, आगरा व सहारनपुर हेतु भेजी गयी है. इसके अलावा बरेली व मुरादाबाद के लिये भी 2 ऑक्सीजन टैंकर रेल मार्ग से भेजे गये हैं.
उल्लेखनीय है कि जीवन रक्षक ट्रेन संख्या-3 द्वारा जमशेदपुर से 10 ऑक्सीजन टैंकर के माध्यम से कुल 80 मीट्रिक टन क्षमता के कल लखनऊ पहुंचाए गये, जिनमें प्रत्येक टैंकर की क्षमता 8 मीट्रिक टन है. जीवन रक्षक ट्रेन संख्या-4 द्वारा 8 मीट्रिक क्षमता के 6 टैंकर कुल 48 मीट्रिक टन ऑक्सीजन कानपुर को कल उपलब्ध करायी गयी है. अब पुनः जमेशदपुर से ऑक्सीजन भर कर कल तक यह ट्रेन लखनऊ आएंगी.
Also Read: UP के 60 लाख गरीब बुजुर्गों के खाते में पेंशन भेजेगी योगी सरकार, जारी किए 1800 करोड़ रुपए
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )