बिहार चुनाव में योगी आदित्यनाथ की एंट्री, आज से शुरू होगा रैलियों का सिलसिला

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha Chunav) में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की एंट्री हो गई है। एनडीए ने उन्हें स्टार प्रचारक के रूप में मैदान में उतारा है। गुरुवार से योगी आदित्यनाथ बिहार में कई रैलियों की शुरुआत करेंगे। बताया जा रहा है कि एनडीए उम्मीदवार लगातार पार्टी नेतृत्व से उनकी जनसभाएं कराने की मांग कर रहे थे, क्योंकि योगी आदित्यनाथ अन्य राज्यों में भी चुनावी प्रचार के दौरान भारी भीड़ और जनसमर्थन जुटाने के लिए जाने जाते हैं।

पहली रैली दानापुर में

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा पटना की दानापुर विधानसभा सीट पर होगी। यहां वे भाजपा प्रत्याशी राम कृपाल यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा दानापुर के ऑरगेनो रिसॉर्ट में आयोजित की जाएगी। दानापुर के बाद योगी आदित्यनाथ सहरसा पहुंचेंगे, जहां पटेल मैदान में वे भाजपा उम्मीदवार डॉ. आलोक रंजन के लिए जनसभा करेंगे।

Also Read: बिहार चुनाव 2025: BJP ने जारी की पहली सूची, 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित

कई रैलियों की योजना

बिहार में गुरुवार को दो जनसभाओं के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम करीब चार बजे पटना के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में उनकी और भी रैलियों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। एनडीए के कई प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में योगी की सभाओं की मांग कर रहे हैं।

कानून-व्यवस्था और विकास

योगी आदित्यनाथ को देशभर में एक सशक्त प्रशासक के रूप में पहचाना जाता है। उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार ने कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति लागू की है, जिसकी सराहना देशभर में होती है। यही वजह है कि जब भी किसी राज्य में चुनाव होते हैं, प्रत्याशी उनकी उपस्थिति को अपने लिए फायदेमंद मानते हैं। अब बिहार में भी योगी की रैलियों से एनडीए उम्मीदवारों को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है.