उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) बनने के बाद सूबे में बदलाव की बयार चल रही है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद से अब तक 50 अपराधियों ने आत्मसमर्पण (50 Criminal Surrendered) कर दिया है। इन अपराधियों को इस बात का डर सता रहा था कि उनका कभी भी एनकाउंटर हो सकता है या फिर उनके घर पर बुलडोजर चल सकता है। यही नहीं, कई अपराधियों नेतो गले में तख्ती लटका रखी थी, जिसमें लिखा था कि मैं सरेंडर कर रहा हूं, कृपया गोली न चलाएं। प्रदेश के अलग-अलग थानों में कई अपराधी खुद चलकर आए और सरेंडर कर दिया। माना जा रहा है कि प्रदेश में योगी सरकार की वापसी की वजह से अपराधियों ने यह कदम उठाया है।
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इन 50 अपराधियों ने न सिर्फ आत्मसमर्पण किया है, बल्कि अपराध छोड़ने की बात भी कही है। इन 15 दिनों में 2 अपराधियों को मुठभेड़ में गोली लगी है। इसके अलावा 10 अन्य को गिरफ्तार किया गया है।
एडीजी ने बताया कि सूबे में कानून और व्यवस्था की स्थिति को बेहतर करने के लिए माइक्रो प्लानिंग की जा रही है। सूबे के हर हिस्से के लिए अलग से प्लानिंग हो रही है ताकि अपराधियों के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि एक तरफ माफिया के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है तो वहीं विजिलेंस भी बढ़ाया गया है। 112 पेट्रोलिंग को भी मजबूती दी गई है।
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि राज्य में 2017 के बाद से अब तक इसी नीति के चलते कोई दंगा नहीं हो सका है। योगी सरकार की वापसी के बाद सबसे पहले गौतम सिंह ने सरेंडर किया था, जिसे पर अगवा करने और फिरौती का केस था। उसने गोंडा जिले के छपिया थाने में 15 मार्च को सरेंडर किया था।
Also Read: योगी सरकार 2.0 के शपथ लेते ही फिर काम पर निकला बुलडोजर, सीतापुर में अवैध ईंट भट्टों को ढहाया गया
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सहारनपुर जिले के चिल्काना पुलिस थाने में 23 अपराधी सरेंडर कर चुके हैं। यही नहीं इनका कहना है कि अब वे कोई अपराध नहीं करेंगे। वहीं सहारनपुर के ही देवबंद में शराब की तस्करी से जुड़े 4 अपराधियों ने सरेंडर किया है। इन लोगों ने तो हलफनामा देकर कहा है कि अब कोई अपराध नहीं करेंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )