योगी सरकार ने फिर दिखाई दरियादिली, 68 हजार किसानों के खाते में भेजे 30 करोड़ रूपए

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने एक बार फिर से दरियादिली दिखाई है. सरकार ने प्रदेश के 37 जिलों के बाढ़ प्रभावित 68863 किसानों को बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने के लिए 307165685 रुपये दिए हैं. अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भेज दिए गए हैं.

अपर मुख्य सचिव राजस्व की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक राहत आयुक्त कार्यालय की वेबसाइट पर 16 नवंबर तक फीड 1193115 प्रभावित किसानों के लिए जिलों से 4155823870 रुपये की मांग की गई. इसके आधार पर सत्यापित डाटा के आधार पर 55 जिलों के 1124252 किसानों को सहायता राशि देने के लिए 3847338292 रुपये पहले दिए जा चुके हैं. शेष 37 जिलों के किसानों को सहायता राशि देने के लिए यह पैसा दिया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि बाढ़ और बारिश से प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द सहायता उपलब्ध कराई जाए. जिन किसानों की फसल बाढ़ और बारिश से खराब हुई है, उसकी क्षतिपूर्ति जरूर की जाए. इस काम को पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से किया जाए.

गौरतलब है कि योगी सरकार अभी तक बारिश से नुकसान झेल रहे किसानों को राहत देने के लिए 3 अरब 84 करोड़ रुपये की सहायता जारी कर चुकी है. इससे प्रदेश भर के 11 लाख 44 हजार किसानों को फायदा पहुंचेगा. हाल ही में योगी सरकार ने 29 जिलों के बाढ़ और बारिश से प्रभावित किसानों के लिए एक अरब दो करोड़ 63 लाख 76346 रुपये की एक किस्त जारी की थी, जिसका लाभ ललितपुर, खीरी, बहराइच, बलरामपुर, जालौन सहित 29 जिलों के 2,98,496 किसानों को मिलना है.

Also Read: यूपी: 1 लाख की कीमत का टेबलेट और 9 हजार का स्मार्टफोन बांटेगी योगी सरकार, जानें कब होगी शुरुआत

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )