किसानों के हित में CM योगी का बड़ा फैसला, बिजली के बिल में 50% छूट की घोषणा

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने प्रदेश के लाखों किसानों को बड़ी राहत का ऐलान किया है. यूपी सरकार ने गुरुवार को कहा है कि राज्‍य के किसानों को सुविधा देने और उनकी समृद्धि बढ़ाने के लिए निजी नलकूपों पर आने वाले बिजली बिल में 50 पर्सेंट की छूट दी जाएगी. इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ट्वीट कर दी गई है.

यूपी सरकार की ओर से ट्वीट में लिखा गया कि योगी सरकार ने किसानों की सुविधा और समृद्धि के लिए निजी ट्यूबवेल की बिजली दरों में वर्तमान दरों के सापेक्ष 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है.

 

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नई दरें
योगी सरकार के मुताबिक, इससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के किसानों को इसका लाभ मिलेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को मीटर्ड कनेक्शन पर दो रुपये प्रति यूनिट की जगह 1 रुपये प्रति यूनिट ही चुकाने होंगे. इस कनेक्शन पर अब तक 70 रुपये प्रति हॉर्सपावर का फिक्स चार्ज लिया जाता है, अब ये दर घटाकर 35 रुपये प्रति हॉर्स पावर कर दी गई है.

शहरी क्षेत्रों के लिए नई दरें
वहीं, शहरी क्षेत्रों में किसानों को मीटर्ड कनेक्शन पर 6 रुपये प्रति यूनिट की जगह 3 रुपये प्रति यूनिट ही चुकाने होंगे. इस कनेक्शन पर अब तक 130 रुपये प्रति हॉर्सपावर का फिक्स चार्ज लिया जाता है, अब ये दर घटाकर 65 रुपये प्रति हॉर्स पावर कर दी गई है.

गुरुवार को ही सीएम योगी ने स्वरोजगार संगम कार्यक्रम के तहत 5,06,995 लाभार्थियों को 4,314 करोड़ का कर्ज भी बांटा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि कोरोना काल खण्ड में पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ी, लेकिन प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा संचालित ओ0डी0ओ0पी0, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से प्रदेश में व्यापक स्तर पर रोजगार सृजित हुए हैं.

सीएम योगी गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित स्वरोजगार संगम कार्यक्रम के मौके पर बोल रहे थे. इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना इत्यादि रोजगारपरक योजनाओं के तहत एम0एस0एम0ई0 इकाइयों, व्यावसायिक इकाइयों, कृषकों एवं समाज के पिछड़े वर्गों आर्थिक सहायता तथा रोजगार प्रदान करने हेतु स्वरोजगार संगम कार्यक्रम के अन्तर्गत 5,06,995 लाभार्थियों को 4,314 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया.

Also Read: अब मैनपुरी के सैनिक स्कूल का नाम होगा ‘जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल’, CM योगी ने की घोषणा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )