देश विरोधी नारों पर एक्शन में CM योगी, 4 जिलों में 5 केस दर्ज और 7 हुए नामजद, चलेगा देशद्रोह का मुकदमा

भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच (Ind Vs Pak T20 Match) में पाक की जीत के बाद देशविरोधी नारे (Anti National Slogan) लगाने वालों पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मामले में पुलिस ने अब तक 7 लोगों को नामजद किया है. इसमें से 2 की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. शासन ने इस तरह देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह (रासुका) की कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं.

पहला मामला आगरा जिले के जगदीशपुरा थाने में दर्ज किया गया है, आरोप है कि कुछ लोगों ने मैच में भारतीय टीम की हार के बाद देश विरोधी और पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए थे, इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दूसरा मामला बरेली जिले के इज्जतनगर का है जहां पर भारतीय टीम की हार के बाद पाकिस्तान का समर्थन करते हुए वादी को गाली देने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप है.

 

तीसरा मामला भी बरेली के इज्जतनगर थाने का ही है, दूसरे और तीसरे मामले में 1-1 व्यक्ति को नामजद किया गया है. चौथा मामले बरेली के फैजगंज बेहटा थाने का है और वहां भी एक व्यक्ति को नामजद किया गया है जबकि पांचवां मामला सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाने का है जिसमें एक व्यक्ति को CRPC की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में भारत को 10 विकेट से शिकस्त मिली थी. देश मैच की हार तो निराश तो था ही साथ ही हैरान भी था कि क्योंकि देशभर के कई हिस्सों में दुश्मन देश की जीत और अपने देश की हार का जश्न बनाया गया. इस दौरान देशविरोधी नारेबाजी भी की गई. इन खबरों के सामने आने के बाद अब पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

Also Read: मुस्लिम युवकों को हिंदू नाम देकर भेजते थे विदेश, UP ATS ने 4 रोहिंग्या बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )