अनाथों के नाथ बने योगी आदित्यनाथ, कोरोना से बेसहारा हुए बच्चों को हर माह 4 हजार रूपए और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाएगी सरकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का एक बार फिर संवेदनशील चेहरा देखने को मिला है. बच्चों से खास लगाव रखने वाले योगी ने बड़ा दिल दिखाया है. सीएम ने फैसला किया है कि कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की देखभाल करने वालों को सरकार 4 हजार रुपये प्रतिमाह देगी. स्कूल या कॉलेज में या व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को निशुल्क लैपटॉप व टैबलेट दिया जाएगा. बच्चियों की शादी के लिए भी एक लाख एक हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी.


सीएम योगी ने कहा कि कोविड के दौरान जिन बच्चों ने अपने माता-पिता या कोई एक भी एक सदस्य को खोया है, सरकार उन्हें हर महीने 4 हजार रुपये देगी. इसके लिए बाल कल्याण विभाग ने योजना भी तैयार की है. सीएम योगी ने कहा कि यह योजना यूपी मुख्यमंत्री बाल सेवा के रूप में संचालित होगी. इसकी गाइडलाइन सरकार बनाने जा रही है. जल्द कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर योजना को शुरू किया जाएगा. 


CM योगी ने किये ये ऐलान 

1. बच्चे के वयस्क होने तक उनके अभिभावक अथवा देखभाल करने वाले को ₹4,000 प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

2. दस वर्ष की आयु से कम के ऐसे बच्चे जिनका कोई अभिभावक अथवा परिवार नहीं है, ऐसे सभी बच्चों को प्रदेश सरकार द्वारा भारत सरकार की सहायता से अथवा अपने संसाधनों से संचालित राजकीय बाल गृह (शिशु) में देखभाल की जाएगी. मथुरा, लखनऊ, प्रयागराज, आगरा एवं रामपुर में राजकीय बाल गृह (शिशु) संचालित हैं. 

3. अवयस्क बालिकाओं की देखभाल सुनिश्चित की जाएगी. इन्हें भारत सरकार द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (आवासीय) में अथवा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित राजकीय बाल गृह (बालिका) में रखा जाएगा. जहां इनकी देखभाल और शिक्षा-दीक्षा के प्रबंध होंगे. वर्तमान में प्रदेश में 13 ऐसे बाल गृह संचालित हैं. इसके अलावा, सुविधानुसार इन्हें प्रदेश में स्थापित किए जा रहे 18 अटल आवासीय विद्यालयों में रखकर उनकी देखभाल की जाएगी. 

4. बालिकाओं के विवाह की समुचित व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार  उनकी शादी के लिए 1,01,000 रुपये की राशि उपलब्ध कराएगी.

5. स्कूल अथवा कॉलेज में पढ़ रहे अथवा व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर रहे ऐसे सभी बच्चों को टैबलेट/लैपटॉप की सुविधा उपलब्ध कराएगी.


Also Read: UP: ग्रामीणों के हित में योगी सरकार का बड़ा फैसला, ऑपरेशन कायाकल्प’ की तर्ज पर प्रदेश के सभी CHC व PHC का होगा सौंदर्यीकरण


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )