उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी है. लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. यूपी की योगी सरकार ने बुधवार की रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 17 अधिकारियों के तबादलों की अधिसूचना जारी की है. इसके साथ ही दो जोन के ADG और 9 जिलों के कप्तान समेत 15 आईपीएस के तबादले भी कर दिए गए हैं.
मंगला प्रसाद सिंह वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाए गए. राजेश कुमार को खाद्य एवं रसद विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. टीके सिबू मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. कृष्ण कुमार को स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन का अपर महानिरीक्षक बनाया गया.
दीप चंद्र को ग्रेटर नोएडा का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी और ऋषि रेंद्र कुमार को ग्राम विकास विभाग का विशेष सचिव बनाए गए हैं. राजेश कुमार त्यागी को गृह एवं कारागार विभाग का विशेष सचिव बनाया गया.
साहब सिंह को चित्रकूट धाम मंडल बांदा का अपर आयुक्त, सुहास एलवाई को नियोजन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया. भानु चंद्र गोस्वामी को विकास प्राधिकरण प्रयागराज के उपाध्यक्ष साथ जिलाधिकारी प्रयागराज भी बनाया गया है.
सरकार ने बुधवार को कानपुर और बरेली जोन के एडीजी और 9 जिलों के कप्तान समेत 15 आईपीएस इधर से उधर किए. बरेली जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश के खिलाफ बीजेपी के केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की शिकायत काम कर गई. प्रेम प्रकाश को बरेली से हटाकर कानपुर का एडीजी जोन बनाया गया है. यहां तैनात अविनाश चंद्र को उनकी जगह बरेली का एडीजी जोन बनाया गया है.
प्रयागराज के एसएसपी नितिन तिवारी को मेरठ की कमान सौंपी गई है. यहां तैनात अखिलेश कुमार को डीआईजी पीएसी मुख्यालय बनाया गया है. उप निदेशक यातायात लखनऊ के पद पर तैनात अतुल शर्मा को एसएसपी प्रयागराज बनाया गया है. औरैया के एसपी डॉ त्रिवेणी सिंह को आजमगढ़ की कमान सौंपी गई है. यहां तैनात बबलू कुमार को चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज का सेनानायक बनाया गया है. एसपी इंटेलिजेंस अयोध्या हरीश चंद्र को एसपी औरैया बनाया गया है.
देविरया के एसपी एन कोलांची को एसएसपी बुलंदशहर बनाया गया है. यहां तैनात प्रभाकर चौधरी को एसपी रेलवे झांसी के पद पर तैनाती मिली है. वाराणसी इंटेलिजेंस में तैनात प्रमोद कुमार को एसपी देवरिया बनाया गया है. एसपी बलरामपुर अमित कुमार को एसपी मिर्जापुर बनाया गया है. वहीं अमेठी के एसपी अनुराग आर्या को एसपी बलरामपुर बनाया गया है. इंटेलिजेंस बरेली में तैनात राजेश कुमार को अमेठी की कमान सौंपी गई है. एसपी मिर्जापुर विपिन कुमार मिश्र को एसपी इंटेलिजेंस वाराणसी बनाया गया है.
एएसपी पूर्णेंदु सिंह लखनऊ के नए एसपी ट्रैफिक होंगे. यहां के लिए स्थानांतरित मार्तण्ड प्रकाश सिंह का आदेश निरस्त कर दिया गया है. वह वाराणसी के एएसपी ग्रामीण के पद पर बने रहेंगे. सरकार ने इन दो एएसपी समेत बुधवार को 11 अडिशनल एसपी व 11 डेप्युटी एसपी के तबादले कर दिए.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )