उत्तर प्रदेश के 23 जिलों में सोमवार यानी 1 अप्रैल से 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी. यह जिले पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रूहेलखंड के हैं, जहां शुरुआती चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. इस बाबत ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने रविवार को बताया कि जिन 23 जिलों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जानी है उनमें आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, बदायूं, बरेली, पीलीभीत मेरठ बागपत गाजियाबाद बुलंदशहर सहारनपुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद संभल अमरोहा, बिजनौर, रामपु,र शामली और गौतमबुद्धनगर हैं.
श्रीकान्त शर्मा ने बताया कि जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी. उन्होंने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में शाम को बिजली कटौती बंद होगी, रात कटौती से मुक्त होगी.
Also Read: लखनऊ: SP विधायक ने गरीब महिला से धोखाधड़ी कर हड़पी जमीन, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )