सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्ते हों या नाजों से किसी के घर में पलने वाले पेट डॉगी टफी, ब्लैकी या टॉमी सबको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मामला साफ-सफाई से जुड़ा है इसलिए सख्ती बरतने के आदेश ऊपर से आए हैं. इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि कुछ शहरों में अब रोड पर कुत्तों द्वारा फैलाई गई गंदगी देखने को नहीं मिलेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कुत्ता पालने वाले लोगों के लिए साफ-सफाई को लेकर सख्त हिदायत दी है. मुख्यमंत्री ने आदेश जारी करते हुए कहा, कानपुर और लखनऊ के कुत्ता पालक ध्यान दें. जानवरों को रोड पर लेकर निकलते वक्त साफ-सफाई का ध्यान रखें. ऐसा ना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सीएम योगी ने कहा कि जो लोग घर में लोग पालतू कुत्ता रखते हैं, कुत्तों को सड़कों पर ले जाकर गंदगी न पैदा करवाएं. जरूरत पड़ने पर उनका रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराएं. सीएम योगी ने कहा कि साथ ही समय पर वैक्सीनेशन कराना भी सुनिश्चित कराएं. उन्होंने नगर निगम समेत अन्य जिम्मेदार विभागों को इस मुद्दे पर ध्यान देने के साथ कार्रवाई करने के लिए कहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या को समाप्त करना होगा. स्थानीय प्रशासन के अधिकारीगण व्यापार मंडलों के साथ संवाद कर इसका समाधान सुनिश्चित कराएं. पटरी व्यवसायियों के लिए स्थान का चिन्हांकन करते हुए उनके पुनर्वास की विधिवत व्यवस्था की जाए. व्यापारियों से संवाद बनाकर यह सुनिश्चित कराएं की हर दुकान अपनी सीमा के भीतर ही हो. सीएम योगी ने कहा कि यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में उतरें. शासन स्तर के विभागीय अधिकारी जिलों में जाएं. पार्किंग, यातायात आदि की व्यवस्था का आकलन करें. स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर व्यापारियों से संवाद करें.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पशुपालन विभाग की कार्यवाही में व्यापक सुधार की आवश्यकता है. विभाग में शासन स्तर के अधिकारियों को जनपदों के नोडल अधिकारी के रूप में फील्ड में भेजा जाए. नोडल अधिकारी जनपदों में जाएं, गो-आश्रय स्थलों में व्यवस्था की पड़ताल करें और भूसा बैंक बनवाएं. डेयरी सेक्टर से अधिकाधिक युवाओं को जोड़ने के लिए नियोजित प्रयास किए जाएं. गो-तस्करी जैसे जघन्य अपराध में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, रिक्शा स्टैंड आदि को तत्काल समाप्त कराया जाए. ऐसे स्टैंड पर अवैध वसूली और माफिया एवं आपराधिक प्रवृत्ति के तत्वों की संलिप्तता होती है, इनकी पहचान कर बिना विलंब कठोरतम कार्रवाई की जाए.
Also Read: CM योगी की सख्त चेतावनी-24 घंटे के भीतर हटाएं अवैध पार्किंग, नहीं तो लगेगा गैंगस्टर एक्ट-गुंडा एक्ट
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )