सीएम योगी का बड़ा फैसला, CISF की तर्ज पर होगा UPSSF का गठन

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तर्ज पर उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (UPSSF) का गठऩ करने जा रही है.इस बल का प्रयोग मुख्य रूप से मेट्रो, एयरपोर्ट, औद्योगिक इकाइयों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों, ऐतिहासिक, धार्मिक स्थानों और जिला अदालतों में किया जाएगा. सीएम योगी ने शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में इसे मंजूरी दे दी है.


सीआइएसएफ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश पुलिस की इस सुरक्षा इकाई का गठन किया जाएगा, जिसकी विशेष जिम्मेदारियां भी होंगी. साथ ही इसके लिए जवानों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. पहले चरण में यूपी विशेष सुरक्षा बल के पांच बटालियन का गठन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि पीएसी के जवानों को प्रशिक्षित कर यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.


सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान समय की मांग को देखते हुए मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थानों, बैंकों आदि जगहों पर विशेष प्रशिक्षित बल की जरूरत है. इसके दृष्टिगत एक स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के गठन की आवश्यकता है, जो प्रोफेशनल ढंग से सुरक्षा कार्यों को सम्पादित करेगा.


सीएम योगी ने बताया कि UPSSF की स्पेशल ट्रेनिंग करायी जाएगी. उन्हें आधुनिक सुरक्षा प्रणाली और सुरक्षा उपकरणों की जानकारी प्रदान की जाएगी. ये बल उत्तर प्रदेश में मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थानों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, ऐतिहासिक, धार्मिक व तीर्थ स्थलों एवं अन्य संस्थानों आदि के साथ-साथ जनपदीय न्यायालयों की सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.


बैठक में सीएम योगी को अवगत कराया गया कि UPSSF का मुख्यालय लखनऊ में प्रस्तावित है. प्रथम चरण में इस बल की 5 बटालियन का गठन किया जाएगा. सीएम योगी ने जल्द रूप-रेखा तैयार कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.


Also Read: कोरोना संकट में भी UP में मिलीं करोड़ों नौकरियां, ट्विटर पर ट्रेड हुआ ‘योगी का आत्मनिर्भर UP’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )