अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद भर्जी शिक्षकों (Fake Teachers) को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा व समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित स्कूलों-कॉलेजों में काम करने वाले शिक्षकों के दस्तावेजों (Ducuments) की जांच करने का आदेश दिया है. सीएम योगी ने इसके लिए टीम बनाकर प्रक्रिया शुरू करने को कहा है.
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी बेसिक, माध्यमिक तथा उच्च शिक्षण संस्थानों, समाज कल्याण विभाग के विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के शिक्षकों के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच के लिए एक ‘डेडिकेटेड टीम’ बनानेबनाने का निर्देश दिया है.
उन्होंने बताया कि योगी ने यह भी कहा कि अगर कहीं पर भी कोई व्यक्ति फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करता हुआ पाया जाए तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने यह निर्देश ऐसे समय दिए हैं जब राज्य में अनामिका शुक्ला प्रकरण चर्चा में है. उत्त प्रदेश के कई जिलों में अनामिका शुक्ला के दस्तावेज पर अलग-अलग महिलाओं द्वारा नौकरी करके वेतन लेने के मामले सामने आए हैं. पुलिस का विशेष कार्यबलल इसकी जांच कर रहा है.
Also Read: आजमगढ़ मामले को लेकर योगी के एक्शन पर मायावती ने जाहिर की खुशी, दलित चिंतक बोले- धन्यवाद योगी जी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )