भ्रष्ट अफसरों पर गरज रहा ‘बाबा का बुलडोजर’, आगरा BSA समेत कई अधिकारी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार अपराधियों पर बुलडोजर चलाने के साथ भ्रष्ट व लापरवाह अफसरों पर भी चाबुक चला रही है. सरकार की इसी सख्ती की जद़ में अब आगरा के बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत कई अधिकारी आ गए हैं. सीएम के निर्देश पर पर सभी को निलंबित कर दिया है.

Also Read: सहारनपुर: ATS ने देवबंद के मदरसे से संदिग्ध बांग्लादेशी युवक को किया गिरफ्तार, जिहादी वीडियो और फर्जी दस्तावेज बरामद, ली है पाकिस्तान से ट्रेनिंग

सीएम योगी ने नगर विकास विभाग के सात अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की है. इनमें प्रयागराज के सहायक नगर आयुक्त राज कुमार गुप्ता (तत्कालीन अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, संभल) को निलंबित कर दिया गया है. गुप्ता पर संभल में रहने के दौरान वाहनों के क्रय, पंजीयन में अनियमित भुगतान का आरोप है. इसके अलावा छह अन्य नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए उन्हें चार्जशीट दी गयी है.

Also Read: फर्रुखाबाद: गोरक्षकों की मुस्तैदी से पकड़ा गया शातिर गोतस्कर नफीस, 100 किलो गोमांस जा रहा था बेचने

आगरा के बीएसए सतीश कुमार निलंबित कर दिए गए हैं. उन्होंने हमीरपुर में तैनाती के दौरान शासन स्तर पर स्थानांतरण, पदस्थापन, सम्बद्धीकरण पर रोक होने के बाद भी नियमविरुद्ध विद्यालय व ब्लॉक परिवर्तन किया. अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया लेकिन सतीश कुमार ने बिना चयन समिति के अनुमोदन के कुछ शिक्षकों का स्कूल या ब्लॉक बदल दिया. उन्होंने नियम विरुद्ध किए गए तबादले को डिस्पैच रजिस्टर में भी नहीं अंकित किया. प्रारम्भिक जांच में सतीश कुमार ने न तो सहयोग किया और न ही कोई अभिलेख उपलब्ध कराएं.

Also Read: UP: ड्यूटी के बजाय लंदन घूम रहीं थीं IPS अधिकारी, CM योगी ने कर दिया सस्पेंड

शराब और बीयर की दुकानों पर अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक दाम वसूल किए जाने की शिकायतों पर कार्रवाई न करने पर बस्ती जिले के एक आबकारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. आबकारी आयुक्त सेंथिल पाण्डियन सी ने यह कार्रवाई की है. अलीगढ़ की जलाली नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राज कुमार पर भी बारातशाला में नवीनीकरण में अनियमितता का आरोप है. जालौन की नगर पंचायत कदौरा के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह पर एनजीटी के कामकाज और कान्हा गौशाला प्रबंधन में लापरवाही बरतने का आरोप है.

Also Read: समस्या पर सवाल देश में कहीं से उठे लेकिन ‘उत्तर’ तो ‘उत्तर प्रदेश’ ही दे रहा, बुलडोजर के बाद अब योगी का ‘लाउडस्पीकर मॉडल’ हिट

बरेली जिले की नगर पंचायत धौर टाण्डा के अधिशासी अधिकारी देवेन्द्र प्रताप गौतम पर निर्माण कार्यों में खराब गुणवत्ता की शिकायत है. हमीरपुर की गोहान नगर पालिका परिषद की अधिकारी दीपालिका यादव पर औरैया में कार्यकाल के दौरान अनियमिताओं का आरोप है.

Also Read: डेढ़ साल से बिना बताए गायब थे 2 डॉक्टर, CM योगी ने कर दिया सस्पेंड

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )