श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए CM योगी, बोले- पहले हिन्दुओं के त्योहारों पर लगाई जाती थीं बंदिशें, लेकिन अब कोई रोक नहीं है

श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मथुरा (Mathura) में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए. मथुरा के ओम पैराडाइज में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर करीब 2.35 पर उतरा. यहां से मुख्यमंत्री रामलीला मैदान महाविद्यालय पहुंचे. यहां उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इसके बाद करीब 4 बजे मुख्यमंत्री श्री कृष्ण जन्मस्थान पहुंचे और करीब 20 मिनट तक वहां श्री कृष्ण भगवान के दर्शन व पूजन किए.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम लीला मैदान में आयोजित कृष्णोत्सव को संबोधन करते हुए कहा कि वे इस अवसर का इंतजार पिछले तीन साल से कर रहे थे. मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं वृंदावन बिहारी लाल से प्रार्थना करने आया हूं कि जैसे आपने अनेक राक्षसों का अंत किया था, वैसे ही कोरोना रूपी राक्षस का भी अंत करने की कृपा करें.


पहले होती थीं बंदिशें, आज कोई रोक नहीं

>मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले आपके पर्व-त्योहारों में सरकारें उदासीन रहती थीं. बधाई देने के लिए न तो कोई मुख्यमंत्री आता था, न तो मंत्री आता था. पर्व त्योहारों में बंदिशे लगती थीं, अलर्ट जारी होता था कि रात 12 बजे बाद कोई भी कार्यक्रम नहीं करेंगे. अब तो ऐसी कोई बंदिश नहीं हैं. अब तो हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया जाता है…ये है परिवर्तन.


पहले जो मंदिर नहीं जाते थे, आज कह रहे राम-कृष्ण हमारे

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को नई दिशा दी है. सैकड़ों वर्षो से दबी भावनाएं,आस्था के केंद्र नए रूप में सामने आ रहे हैं. आज़ादी के बाद पहली बार राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किये. इससे पहले की सरकारों में भय था कि साम्प्रदायिकता का लेवल न लग जाये, अब नया भारत अंगड़ाई ले रहा है. जो लोग पहले मंदिर जाने में संकोच करते थे वो लोग कह रहे हैं राम हमारे भी हैं, कृष्ण हमारे भी हैं.


सांस्कृतिक धरोहरों को पुनर्जीवित करने का कर रहे काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना ने पिछले डेढ़ साल में देश दुनिया मे जो कोहराम मचाया है, उससे हम प्रभावित हुए हैं. लेकिन इस वर्ष अभी नियंत्रण में है. हम बांके बिहारी से प्रार्थना करते हैं, जैसे उन्होंने राक्षसों का संहार किया उसी तरह इस कोरोना महामारी रूपी राक्षस का संहार करें. उन्होंने कहा, ‘ पहले की सरकारों में साम्प्रदायिक समझ कर इससे दूर रहते थे,आज हम सांस्कृतिक धार्मिक धरोहरों को जिंदा कर रहे हैं. ये है नया भारत.’


बृज क्षेत्र के तीर्थस्थल पर मधपान बंद करने की संतों की मांग

सीएम ने कहा कि यहां के पूज्य संतो का आशीर्वाद है कि पहले इसे नगर निगम घोषित किया. साथ ही यहां के 7 धार्मिक स्थलों को भी पर्यटन स्थल घोषित किया है. संतों ने बृज क्षेत्र में घोषित 7 तीर्थ स्थल वृंदावन, बरसाना, नंदगांव, गोकुल, बल्देव, गोवर्द्धन व महावन में मधपान बंद करने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री ने प्रशासन से कहा कि वह ऐसी योजना बनाएं की इस काम को करने वाले उजडें भी न और उनका पुनर्स्थापन भी हो जाए.


Also Read: CM योगी ने PM आवास योजना के 2 लाख से अधिक लाभार्थियों को दिए 1341 करोड़ रुपए, कहा- पहले भी मिल सकता था ये लाभ, पिछली सरकारों ने नहीं दिया ध्यान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )