CM योगी ने PM आवास योजना के 2 लाख से अधिक लाभार्थियों को दिए 1341 करोड़ रुपए, कहा- पहले भी मिल सकता था ये लाभ, पिछली सरकारों ने नहीं दिया ध्यान

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीण के साथ शहरी गरीबों को भी आवास मुहैया कराने की बड़ी मुहिम चला रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) (PM Awas Yojna Urban) के लाभार्थियों को ऑनलाइन धनराशि ट्रांसफर की। पीएम आवास योजना में गरीबों को लाभ देने के क्रम में 2017 से पहले ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों से काफी पीछे था, लेकिन अब योगी सरकार ने प्रदेश के गरीबों को इस योजना का लाभ देने में यूपी को टॉप पर पहुंचा दिया है।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख लाभार्थियों को डीबीटी से 1341 करोड़ रुपए की धनराशि ट्रांसफर की। आज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 2,00,853 लाभार्थियों को योजना की पहली, दूसरी और तीसरी किस्त की 1341.17 करोड़ रुपये की धनराशि आनलाइन हस्तांतरित की गई है। इस मौके पर सीएम योगी ने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया। उन्होंने लाभार्थियों से धनराशि प्राप्त होने की जानकारी ली तो पता चला कि लाभार्थियों के मोबाइल पर धनराशि प्राप्त होने का एसएमएस मिला।


Also Read: UP में निवेश के मोर्चे पर योगी सरकार की बड़ी जीत, ग्रेटर नोएडा में 26,530 करोड़ का निवेश, 71 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार


सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के साथ यह धनराशि ट्रांसफर की। इस दौरान जिलों में लाभार्थी जिलाधिकारी कार्यालय में मौजूद थे। इनमें से कई लोगों से सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअली संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चेक या नकद वितरण में भ्रष्टाचार होता था। एक प्रधानमंत्री ने तो यहां तक कहा था कि गरीबों को भेजे जाने वाले 100 रुपये में 85 रुपये बेईमानी से बीच के लोग हड़प जाते थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी व्यवस्था की है कि 100 रुपये स्वीकृत हैं, तो पूरा का पूरा पैसा गरीब के खाते में जाता है।


मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में भी उत्‍तर प्रदेश ने पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना की लाभार्थी मिर्जापुर की निर्मला से बातचीत में योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि यह लाभ पहले भी मिल सकता था, लेकिन पिछली सरकारों ने ध्यान नहीं दिया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पटरी व्यवसायियों को काफी दिक्कत हुई। उनकी पूंजी समाप्त हो गई लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की और स्वनिधि योजना के माध्‍यम से पटरी कारोबारियों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की। उन्होंने कहा कि योजना के तहत उत्तर प्रदेश में साढ़े सात लाख से ज्यादा लाभार्थियों को कर्ज उपलब्‍ध कराया गया।


Also Read: वैक्सीनेशन में योगी सरकार ने रचा इतिहास, एक दिन में लगाए रिकॉर्ड 30 लाख से ज्यादा टीके


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएमएवाइएयू के अंतर्गत आज 2.85 लाख लाभार्थियों के खातों में 1,341 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ऑनलाइन हस्तांतरित की गई है। इस योजना के तहत यह धनराशि, प्रथम, द्वितीय व तृतीय किश्त की है। यह तो अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज आप सभी के जीवन में एक नए मंगलमय समाचार के साथ आ रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) व पीएम स्वनिधि आवास योजना के सभी लाभार्थियों को मैं हृदय से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )