गौमाता की रक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं, UP में गोकशी की तो सीधा जेल जाएंगे: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गौमाता (Cow) की रक्षा के लिए सदैव ही तत्पर रहते हैं, फिर चाहें गोकशी पर कड़ा कानून बनाने की बात हो या प्रदेश में गो आश्रय स्थल खोलने का फैसला हो, योगी हिंदू धर्म में पूजनीय गाय के लिए हमेशा आगे आए. मुख्यमंत्री ने यूपी उपचुनाव प्रचार के दौरान भी मंच से गौरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में दो टूक कहा कि गौमाता की रक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होगा, यूपी में गोकशी की तो सीधा जेल जाएंगे. योगी उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर प्रचार करने गए थे, इस दौरान ही उन्होंने ये बातें कहीं.


बांगरमऊ विधानसभा के शांति मिल मैदान पर जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारत माता की जय व वन्दे मातरम् के उद्घोष से भाषण की शुरुआत की. सीएम यहां भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के समर्थन में जनसभा कर रहे थे. इस दौरान सीएम ने कहा कि 46 लाख गरीबों को गैस कनेक्शन दिए, किसी की जाति व मजहब नहीं देखा. उन्होंने कहा कि गोकशी करने वालों को जेल जाना ही होगा. उत्तर प्रदेश में कोई गोकशी करेगा तो जेल जाना ही पड़ेगा. गौ माता की रक्षा के साथ किसी तरह का खिलवाड़ नहीं होने देंगे.


सीएम योगी ने कहा कि पहले 100 रुपए में 90 रुपए चाटुकार व बिचौलिए खा जाते थे, जबकि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा पैसा गरीब के खातों में पहुंच रहा है. हमने नौकरी देते समय जाति, मजहब देखकर नहीं देखा. यूपी की जनता ही हमारा परिवार है. सीएम ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है, जब प्रदेश के 2.74 लाख पटरी व्यापारियों को लोन दिया गया है. 3 साल के कार्यकाल में किसी भी नौकरी में रिश्वत नहीं पड़ी. पिछले 3 साल हुई भर्तियों पर कोई उंगली नही उठा सकता. योग्यता के आधार पर सबको नौकरी दी है.


Also Read: मानव तस्करी रोकने में जुटे योगी, हर जिले में एंटी ट्रैफिकिंग पुलिस स्टेशन बनाने जा रही सरकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )