‘चच्चा हर बार गच्चा खा जाते हैं’, जब CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल-अखिलेश से लिए मजे

लखनऊ: मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान जब नव नियुक्त नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय (Mata Prasad Pandey) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से महिला सुरक्षा संबंधी मुद्दे पर जवाब मांगा तब सीएम योगी ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की बधाई देते हुए इशारों ही इशारों में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) पर व्यंग्य बाण चला दिए.

सीएम योगी ने सदन में व्यंग्य कसते हुए कहा कि आपके चयन के लिए बधाई देता हूं. ये अलग विषय है कि आपने चचा को गच्चा दे ही दिया. चचा बेचारा हमेशा ही ऐसे मार खाता है. उनकी नियति ही ऐसी है, क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है.

दरअसल, सीएम योगी ने यह व्यंग्य इसलिए दिया, क्योंकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव की जगह माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष के लिए चयनित किया. इसी पर उन्होंने शिवपाल यादव पर चुटकी ली.

Also Read: यूपी में ‘लव जिहाद’ पर होगी उम्र कैद, योगी सरकार ने विधानसभा में पेश किया बिल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)