लखनऊ में वैक्सीनेशन के लिए खास पहल, मलिहाबाद में कोविड टीका लगवाने पर दिया जा रहा 1 लीटर सरसों का तेल

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के प्रयासों से यूपी में कोरोना (Corona) बेदम है, लेकिन इसे बावजूद भी सरकार केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए यूपी में सर्विलांस और जागरूकता अभियान तेज किया जा रहा है. कोरोना को केवल वैक्सीनेशन से ही रोका जा सकता है, इसे ध्यान में रखते हुए सरकार लगातार टीकाकरण को रफ्तार दे रही है. राजधानी लखनऊ में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए एक खास पहल की जा रही है.

मलिहाबाद (Malihabad) जिला प्रशासन ने घोषणा की है कि जो व्यक्ति भी कोरोना का टीका लगवाएगा उसे 1 लीटर सरसों (1 L Mustard Oil) का तेल मुफ्त में दिया जाएगा. शुक्रवार को मलिहाबाद के माल ब्लाक के अंतर्गत आने वाले 20 गांवों में कोविड वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगेगा, जिसमें टीका लगवाने पर सरसों का तेल दिया जाएगा. वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से की गई पहल को लोगों की सराहना मिल रही है.

सीएम योगी ने दूसरे देशों और राज्यों में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण पर चिंता जताई है. गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दीपावली के अवसर पर दूसरे राज्यों से यूपी आ रहे प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जांच कराई जाए. रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए और लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाए. त्योहार पर लापरवाही के कारण संक्रमण न बढ़े इसका पूरा ख्याल रखा जाए. सीएम ने निगरानी समितियों को फिर से एक्टिव करने का निर्देश दिया है.

Also Read: कानपुर: 13 साल की लड़की पर बिगड़ी शाहिद की नीयत, शादी का झांसा देकर ले गया अपने साथ, फिर बनाने लगा निकाह का दबाव

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )