उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination in UP) में कीर्तिमान स्थापित किया है. 13 करोंड़ से अधिक कोविड टीके लगाने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है. इस उपलब्धि की जानकारी सीएम योगी ने खुद ट्वीट करके दी है. सीएम ने ट्विटर पर लिखा, “आज उ.प्र. कोविड टीके की 13 करोड़ डोज का सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है. यह ऐतिहासिक उपलब्धि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन, कोरोना वॉरियर्स की प्रतिबद्धता तथा अनुशासित जन सहयोग को समर्पित है. अपनी बारी आने पर आप भी अवश्य लगवाएं ‘टीका जीत का’.”
आज उ.प्र. कोविड टीके की 13 करोड़ डोज का सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है।
यह ऐतिहासिक उपलब्धि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन, कोरोना वॉरियर्स की प्रतिबद्धता तथा अनुशासित जन सहयोग को समर्पित है।
अपनी बारी आने पर आप भी अवश्य लगवाएं 'टीका जीत का'…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 29, 2021
24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर प्रदेश में पूरी तौर पर नियंत्रण में है जिसकी गवाही रोजाना कम होते आंकड़े दे रहे हैं. प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अब 100 से कम हैं. बीते 24 घंटों में सक्रिय केसों की संख्या 98 है तो वहीं 40 जिलों में एक भी एक्टिव केस की पुष्टि नहीं हुई. 24 घंटों में 01 लाख 80 हजार से अधिक टेस्टिंग में यूपी के 07 जिलों में 08 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि इस दौरान 12 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. अब तक 16 लाख 87 हजार 135 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं.
Congratulations Team UP @myogiadityanath@CMOfficeUP@UPGovt pic.twitter.com/3kj4LrjNkv
— Navneet Sehgal (@navneetsehgal3) October 29, 2021
यूपी में एक नवंबर से होगी क्लस्टर मॉडल 2.0 की शुरूआत
सीएम के निर्देशानुसार टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक बार फिर से एक नवंबर से प्रदेश सरकार क्लस्टर अप्रोच 2.0 की शुरूआत करने जा रही है. प्रदेश में दूसरी डोज वैक्सीनेशन को वरीयता देते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा. क्लस्टर मॉडल के जरिए जिन ग्रामों, मोहल्लों में प्रथम डोज लगाने का कार्य सफलतापूर्वक किया गया था उन ग्रामों में क्लस्टर मॉडल के तहत दूसरी डोज को लगाने का काम किया जाएगा. टीकाकरण की दोनों डोज के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए अब ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लाक स्तर पर सहभागी संस्थाओं (डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ समेत अन्य) के सहयोग से ग्रामों को वरीयता देते हुए क्लस्टर मॉडल कार्ययोजना बनाई जाएगी.
महाराष्ट्र के झूठे दावे, यूपी बना रहा कीर्तिमान
24 करोड़ के आबादी वाले उत्तर प्रदेश से देश के दूसरे प्रदेश टीकाकरण में कहीं पीछे हैं. पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में जहां कम आबादी होने के बावजूद टीकाकरण धीमी गति से चल रहा वहीं यूपी लगातार रिकॉर्ड बना रहा है. यूपी से आधी आबादी वाले महाराष्ट्र में अब तक 09 करोड़ 74 लाख टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें 06 करोड़ 67 को पहली डोज, 03 करोड़ को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके इतर यूपी टीकाकरण में महाराष्ट्र की तुलना में उससे कहीं आगे है. एक ओर सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र सरकार ने टीकाकरण की दूसरी डोज को लेकर किए गए झूठे दावे के बाद अपने ट्वीट को डिलीट करना पड़ा था वहीं यूपी में योगी सरकार जो कहा वो किया के संकल्प को पूरा कर रही है.
Also Read: UP: मलिन बस्तियों की जगह अपार्टमेंट बनवाने जा रही योगी सरकार, 1000 रुपए में मिलेंगे फ्लैट
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )