अमित शाह के मंच पर अजय मिश्रा टेनी को देख अखिलेश ने कसा तंज, बोले- ‘लखीमपुर वाले गृह मंत्री’ मंत्री के साथ हैं तो जनता को क्या मिलेगा न्याय

गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को लखनऊ में विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनावी अभियान का आगाज किया। वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो मैदान में शाह ने अवध क्षेत्र के शक्ति प्रभारियों और संयोजकों को बूथ जीत का मंत्र भी दिया। साथ ही प्रदेश में भाजपा के चार करोड़ सदस्य बनाने के लक्ष्य के साथ सदस्यता अभियान की शुरुआत भी की। इस दौरान अमित शाह के मंच पर अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) के दिखने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज कसा है।

सपा चीफ ने कहा कि जब ‘लखीमपुर खीरी वाले गृह मंत्री’ मंत्री के साथ हैं तो जनता को क्या न्याय मिलेगा। जनता यह सब देख रही है। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे जितनी भी रणनीति बना ले, जनता ने भाजपा को हराने का मन बना लिया है।

Also Read: आजमगढ़: अखिलेश ने मेधावी छात्रों को बांटे लैपटॉप, बोले- CM योगी को नहीं आता चलाना, तभी तो पूरा नहीं किया संकल्प पत्र का वादा

अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन सपा की सरकार ने की थी, लेकिन बीजेपी की सरकार आने के बाद टेंडर रद्द किया गया और शिलान्यास कर दिया गया। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस पर सरकार ना तो सर्विस लेन बनाई है और ना ही क्वालिटी को मेंटेन किया गया है।

योगी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के नाम पर जनता को धोखा दे रही है। सर्विस लेन नहीं बनने से आसपास के गांव के लोग कहां चलेंगे। सड़क पर तेज रफ्तार की गाड़ी किसी को भी कुचल सकती है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार लोंगो की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है।

Also Read: ललितपुर में मृतक किसान के परिजनों से मिलीं प्रियंका गांधी वाड्रा, हर संभव मदद का दिया भरोसा

उन्होने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को घटिया निर्माण बताते हुए पूछा कि आखिरकार देश की बड़ी कंपनियों को टेंडर क्यों नहीं दिए गए? सपा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जैसे बड़े प्रोजेक्ट में भाजपा के सहयोगी व चहेते लोगों को टेंडर दिया गया। अखिलेश यादव ने भाजपा के मेयर के भाई की कंपनी पर भी सवाल उठाया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )