उत्तर प्रदेश के स्कूलों को पेंट (Painting of Schools) करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस साल सभी सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के भवनों को बाहर से अनिवार्य रूप से सफेद रंग में पुतवाया जाएगा। वहीं, स्कूल की बाहरी दीवार पर निपुण भारत का लोगो (Logo of Nipun Bharat) भी पेंट किया जाएगा। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय करन आनंद ने आदेश जारी कर दिया है।
जानकारी की अनुसार, पुताई तभी कराई जाएगी अगर पिछले साल स्कूल की पुताई नहीं हुई होगी। वहीं, कक्षा एक के लिए विशेष पेंटिंग करवाने के आदेश हैं, जिसमें बाल वाटिका का लोगो भी पुतवाया जाएगा। कंपोजिट ग्रांट से विद्यालय भवन के अलावा चारदीवारी, ग्रिल, गेट, खिड़कियां व दरवाजे भी पेंट करवाए जाएंगे। इस वर्ष की ग्रांट जारी कर दी गई है।
Also Read: अब 10 भाषाओं में ODOP का प्रचार करेगी योगी सरकार, ‘कू’ ऐप से होगा प्रोडक्ट्स का प्रमोशन
छात्र संख्या के हिसाब से 12 हजार से लेकर एक लाख तक की कम्पोजिट ग्रांट स्कूलों को दी जाती है। कम्पोजिट ग्रांट का इस्तेमाल स्कूल अपनी जरूरत के मुताबिक करते हैं, लेकिन इस वर्ष इसकी प्राथमिकता / वरीयता तय कर दी गई है। पहली वरीयता स्वच्छता को दी गई है। जिसमें हैण्डवॉशिंग, शौचालयों का टाइलीकरण शामिल हैं। इसके बाद सभी स्कूलों में पीने के पानी की व्यवस्था की जानी है।
इसके बाद सभी स्कूलों में टीएलएम रखने के लिए लोहे की अलमारी खरीदी जानी है। फर्स्ड एड की सामग्री, अग्निशमन यंत्रों की रीफिलिंग आदि के बाद जो पैसा बचेगा उससे कक्षा कक्षों का टाइलीकरण करवाया जा सकेगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी समिति से अनुमोदन के बाद ही सामान खरीदा जा सकेगा। यह ग्रांट विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में दी जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































