आगरा : दारोगा की पत्नी के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात, छीनाझपटी में बाल-बाल बचा बच्चा, Video वायरल

जो पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा में दिन रात जुटे रहते हैं, उन्हीं के परिवार वाले प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं. मामला आगरा जिले का है. जहां एक दारोगा की पत्नी के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है. मामले का CCTV वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह से चेन स्नेचर बच्चे को लेकर बाहर घूम रही महिला के गले से चेन लूट कर ले जाता है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

वीडियो हुआ वायरल

जानकारी के मुताबिक, ये घटना आगरा के शाहगंज की सीडीओ कॉलोनी का है. यहां दारोगा योगेश कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनकी पत्नी अपने एक साल के बेटे को गोद में लेकर घर के बाहर टहल रहीं थीं. अचानक मुख्य सड़क की तरफ से एक लड़का आता हुआ दिखता है. महिला मोबाइल पर बात कर रही होती है, इसलिए ध्यान नहीं जाता है. अचानक पीछे से बदमाश महिला के गले पर झपटा मारता है. महिला घबराकर एक और कूद जाती है.

बाल-बाल बचा बच्चा

वो तो भगवान का शुक्र रहा कि, महिला के हाथ से बच्चा नहीं छूटा. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. 12 सेकेंड के बाद बदमाश सड़क की तरफ भागता हुआ नजर आता है. बुधवार को इसी इलाके में बदमाशों ने एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग की. थी. फिलहाल दारोगा की पत्नी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Also Read : सहारनपुर: 3 बच्चों संग आत्महत्या करने जा रही थी महिला, पुलिसकर्मी ने दिखाई ऐसी सूझबूझ कि होने लगी सराहना

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )