संभल के कायाकल्प में जुटी योगी सरकार, बहजोई में अत्याधुनिक जिला अस्पताल की सौगात

योगी सरकार (Yogi government) ने संभल (Sambhal) जिले के विकास में तेजी लाने का निर्णय लिया है। सरकार ने अप्रैल महीने से सम्भल के बहजोई में अत्याधुनिक जिला अस्पताल के निर्माण कार्य में तीव्रता लाने का ऐलान किया है। यह अस्पताल 25.8 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बनेगा और इसमें 100 बेड की क्षमता होगी। नियोजन विभाग ने इसके निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है।

निर्माण कार्यों की योजना

नियोजन विभाग के अनुसार, इस अस्पताल का निर्माण कार्य 18 महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अंतर्गत अस्पताल भवन, नर्सिंग हॉस्टल, पोस्टमॉर्टम हाउस, तीमारदारों के लिए आश्रय स्थल, तथा सब स्टेशन का निर्माण शामिल होगा। साथ ही, सड़क, फुटपाथ, पार्किंग, बिजली और पानी की आपूर्ति, 2 मुख्य गेट और बाउंड्री वॉल जैसे आवश्यक निर्माण कार्य भी किए जाएंगे।

Also Read – संभल: शाही जामा मस्जिद अध्यक्ष जफर अली को बड़ा झटका, अंतरिम जमानत याचिका खारिज

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल

नए अस्पताल परिसर में अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाएं जैसे यूपीएस सिस्टम, सीसीटीवी, लिफ्ट, एयर कंडीशनिंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, और उच्च गुणवत्ता वाले मेडिकल उपकरणों की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा, हरित क्षेत्र के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिसमें 100 वृक्ष और 300 पेड़-पौधे लगाए जाएंगे।

धनराशि और पर्यावरण मानक

अस्पताल के निर्माण पर 51 करोड़ रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) खर्च किए जाएंगे। इस दौरान पर्यावरण के मानकों का पालन करते हुए निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता का सुनिश्चित किया जाएगा।

Also Read – ‘विवादित ढांचा है संभल मस्जिद…’, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश में लिखा, रंगाई-पुताई वाली याचिका पर हो रही थी सुनवाई

भविष्य के लिए तैयार अस्पताल

संभल का यह अस्पताल भविष्य की चिकित्सा जरूरतों को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस होगा। इसके लिए विशेषज्ञों की एक टीम बनाई जाएगी, जो उपकरणों की स्थापना और संचालन की निगरानी करेगी।योगी सरकार द्वारा संभल के बहजोई में प्रस्तावित नया जिला अस्पताल जिले के स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और 18 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )