योगी सरकार 20 लाख 35 हजार श्रमिकों को देने जा रही 1000 रुपए की तीसरी किस्त

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi government) अपने भवन निर्माण से जुड़े 20 लाख 35 हजार श्रमिकों (20 lakh 35 thousand workers) को आपदा राहत योजना के तहत अब 1000 रुपए की तीसरी किस्त देने की तैयारी कर रही है। इस क्रम में सरकार के निर्देश पर श्रम विभाग तीसरी किस्त देने के लिए प्रस्ताव भेज रहा है।


इससे पहले लॉकडाउन के दौरान सरकार ने उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत 20 लाख 35 हजार में से करीब 19 लाख श्रमिकों के बैंक अकाउंट में उनके और परिजनों के जीवन यापन के लिए 1000 रुपए भिजवाए थे। उस वक्त विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद करीब 1 लाख 35 हजार श्रमिकों के बैंक अकाउंट नहीं मिल पाए।


Also Read: अनाथ बच्चों के नाथ बने योगी, बाल श्रम से मुक्ति व शिक्षा दिलाने के लिए लाए ‘बाल श्रमिक विद्या योजना’


योगी सरकार (Yogi government) ने फैसला किया था कि आपदा राहत योजना के तहत लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही तीन महीने लगातार 1000-1000 रुपए श्रमिकों के खाते में डाले जाएंगे। अप्रैल के बाद मई माह दूसरी किस्त के रूप में अब तक करीब 14 लाख श्रमिकों के खाते में भी 1000-1000 रुपए डाल दिए गए हैं। बाकी अन्य पांच लाख श्रमिकों को खाते में राहत की रकम डाले जाने की प्रक्रिया जारी है।


Also Read: UP के 10 लाख लोगों को अगले 6 महीने में रोजगार देगी योगी सरकार, कार्ययोजना तैयार


इस बीच लॉकडाउन तो खुल गया है। लेकिन सरकार का मानना है कि श्रमिकों को अभी भवन निर्माण से संबंधित काम नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में श्रमिकों और उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए 1000-1000 रुपए और दिया जाना अत्यंत जरूरी है। यही वजह है कि जून की तीसरी किस्त देने का भी श्रम विभाग प्रस्ताव भेज रहा है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )