सहारनपुर: ज़ख्मी था सिपाही इसके बावजूद भी गो-तस्कर को एनकाउंटर में किया ढेर, CM योगी ने की सराहना

जहां एक तरफ यूपी पुलिस के जवान ईमानदारी से ड्यूटी करने में कोई कसर नहीं छोड़ते तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के मुखिया सीएम योगी भी उनका मनोबल बढ़ाने का कोई मौका नहीं गंवाते। दरअसल, पिछले महीने एक पुलिस एनकाउंटर में घायल सिपाही को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में सीएम ने सिपाही के कर्तव्य निष्ठा की तारीफ की है।


किया ये ट्वीट

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी के ऑफिशियल अकाउंट से किए गए ट्वीट में लिखा है कि, सहारनपुर में तैनात पुलिसकर्मी वतन पंवार ने जिस अदम्य साहस और अक्षय ध्येयनिष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन किया है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। घायलावस्था में भी अपने कर्तव्य की पूर्ति करना उनकी जिजीविषा का प्राकट्य है। प्रभु श्री राम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।


सीएम योगी ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के ट्वीट को कोट किया था। एडीजी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, सहारनपुर में तैनात कांस्टेबल वतन पवार के अदम्य साहस को सलाम। जिन्होंने पेट में तीन बार छुरा घोंपने के बावजूद 21.5.20 को एक कायर को मार डाला। आज उन्हें टेलीफोनिक रूप से उनकी तेजी से रिकवरी के लिए हमारी शुभकामनाएं दीं। वॉरियर वापस आ गया है।


Also read: यूपी: यदि दबिश के दौरान पुलिसकर्मी होता है घायल, तो संबंधित थानाध्यक्ष पर होगी कार्रवाई, DGP का आदेश


इस एनकाउंटर में हुए थे घायल

गौरतलब है कि 21 मई को सहारनपुर के गांव घाना खंडी के जंगल में गोकशी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस को देख गोकशों ने भागते हुए उन पर हमला कर दिया। जिसमें सिपाही वतन पंवार छुरा लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। हालांकी पुलिस की ओर से चली गोली मे एक आरोपी विरासत पुत्र यामीन ढेर हो गया। चाकुओं के हमले के घायल सिपाही वतन अब डिस्चार्ज होकर वापस लौटे हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )