UP के 60 लाख गरीब बुजुर्गों के खाते में पेंशन भेजेगी योगी सरकार, जारी किए 1800 करोड़ रुपए

उत्तर प्रदेश के हर वर्ग तक मदद पहुंचाने की मंशा रखने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुजुर्गों के हित में बड़ा फैसला लिया है। सरकार अगले महीने यानी जून में 60 लाख गरीब बुजुर्गों के बैंक अकाउंट में पेंशन (Pension) भेजेगी। सीएम योगी के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।


जानकारी के अनुसार, सरकार ने चालू वित्त वर्ष में योजना का लाभ देने के लिए समाज कल्याण विभाग को 1800 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। बता दें कि प्रदेश सरकार वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत गरीब बुजुर्गों को 500 रुपए प्रतिमाह की दर से भुगतान करती है। पहली तिमाही की राशि जून में दे दी जाएगी।


Also Read: यूपी: वायरस की चेन तोड़ने में सफल हो रहा Corona कर्फ्यू, सीएम बोले – ऐसे ही नियमों का पालन करना है


वर्तमान समय में प्रदेश में 51.5 लाख पेंशनर हैं। योगी सरकार इनकी संख्या बढ़ाकर 60 लाख करने जा रही है। नए बुजुर्गों के चयन की प्रक्रिया मई के महीने में पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। समाज कल्याण निदेशालय के संबंधित एक अधिकारी के मुताबिक, 60 लाख बुजुर्गों को पहली किस्त के भुगतान के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।


उन्होंने बताया कि जल्द भुगतान की प्रकिया पूरी कर ली जाएगी। कोरोना संकट के काल में शत-प्रतिशत लाभार्थियों के खातों में अगले माह राशि भेज दी जाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )