UP: योगी सरकार ने 18 IPS अफसरों का किया तबादला, PTC उन्नाव भेजे गए राजीव मेहरोत्रा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने शुक्रवार की सुबह 18 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर (18 IPS Transfer) कर दिया है। तबादला लिस्ट के अनुसार, आईपीएस सभाराज को पुल‍िस उपमहान‍िरीक्षक राज्‍य अपराध अभ‍िलेख ब्‍यूरो लखनऊ और आईपीएस स्‍वामी प्रसाद को पुल‍िस उपमहान‍िरीक्षक व‍िशेष जांच प्रकोष्‍ठ लखनऊ में नवीन तैनाती म‍िली है।

वहीं, आईपीएस राजीव मेहरोत्रा को पीटीएस उन्‍नाव भेजा गया है। कुछ समय पहले इन्हें पुलिस अधीक्षक से पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया था। अब उन्हें नई तैनाती दी गई है। आईपीएस सौमित्र यादव को रेलवे से यूपी 112 में नवीन तैनाती म‍िली है। आईपीएस रमेश को अभ‍िसूचना मुख्‍यालय लखनऊ, बाबू राम को ईओडब्‍लू कानपुर से सीबीसीआईडी लखनऊ, आईपीएस दयानन्‍द म‍िश्रा को फूड सेल, आईपीएस योगेश स‍िंह को रायबरेली पीएसी से मह‍िला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ भेजा गया है।

Also Read: आगरा: फिल्म ‘रण’ में आर्मी मैन का किरदार निभा रहे ट्रैफिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा, लगाएंगे एक्शन और रोमांस का तड़का

आईपीएस गीता स‍िंह को सीबीसीआईडी से अभ‍ियोजन मुख्‍यालय लखनऊ, आईपीएस एन कोलान्‍ची को आजमगढ़ पीएसी से साइबर क्रइम लखनऊ भेजा गया है। आईपीएस सर्वेश कुमार राणा को व‍िशेष जांच प्रकोष्‍ठ से खाद्य एवं रसद प्रशासन लखनऊ, आईपीएस जुगल क‍िशोर को अभ‍िसूचना मुरादाबाद से दूरसंचार व‍िभाग लखनऊ भेजा गया है। आईपीएस व‍िनोद कुमार म‍िश्रा सीबीसीआईडी से भ्रष्‍टाचार न‍िवारण संगठन भेजे गए हैं।

आईपीएस बालेन्‍दु भूषण स‍िंह एसआईटी कानपुर से लाज‍िस्‍ट‍िक लखनऊ भेजे गए हैं। आईपीएस डाक्‍टर अरवि‍न्‍द भूषण पांडेय को तकनीकी सेवा लखनऊ भेजा गया है। आईपीएस राजीव मेहरोत्रा को भ्रष्‍टाचार न‍िवारण संगठन से पीटीएस उन्‍नाव भेजा गया है। आईपीएस डाक्‍टर अख‍िलेश कुमार न‍िगम को कोआपरेट‍िव सेल से ईओडब्‍लू लखनऊ में नवीन तैनाती म‍िली है। आईपीएस लल्‍लन स‍िंंह अभ‍िसूचना मुख्‍यालय और आईपीएस महेन्‍द्र यादव प्रश‍िक्षण न‍िदेशालय भेजा गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )