उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही नौकरशाही और पुलिस महकमे में फेरबदल शुरू हो गया है। योगी सरकार 2.0 सत्ता में वापसी के साथ ही एक्शन मोड में आ गई है। बुधवार की रात चार आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर (Four IPS Transfer) कर दिया गया है। ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, चर्चित आईपीएस नवनीत सिकेरा (IPS Navneet Sekera) को अपर पुलिस महानिदेशक पीटीएस उन्नाव भेजा गया है।
इसके साथ ही रवि जोसेफ को अपर पुलिस महानिदेशक जीएसओ से अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता अधिष्ठान भेजा गया है। एन. रविंद्र को अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता अधिष्ठान से अपर पुलिस महानिदेशक जीएसओ बनाया गया है। डीआईजी धर्मेंद्र सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक रूल्स एंड मैनुवल के पद से पुलिस उपमहानिरीक्षक आरटीसी चुनार भेजा गया है।
Also Read: फर्रुखाबाद: जब पत्नी की दबिश में दूसरी बीवी के साथ पकड़े गए दारोगा साहब, जानें क्या हुआ फिर?
गौरतलब हो कि 15 अप्रैल को एमएलसी चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही इन अधिकारियों का इधर से उधर होना तय माना जा रहा है। इनमें कम से कम 10 जिलों के डीएम का नाम शामिल हैं। कई आईएएस अगले महीने रिटायर होने वाले हैं और उनकी जगह पर नई तैनाती की जानी है।
वहीं, पुलिस के कई अधिकारी ऐसे हैं जिनका प्रमोशन हो चुका है और उन्हें शिफ्ट किया जा सकता है. शासन-प्रशासन के तमाम अधिकारी लंबे समय से एक ही पद पर तैनात है। जल्द ही अन्य आइपीएस अधिकारियों की तबादला सूची भी जारी हो सकती है।