सत्ता में आने के बाद से केंद्र सरकार दिव्यांगों के लिए काफी सजग नजर आई. अब उसके पदचिन्हों पर चलते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी दिव्यांगों के लिए अपना पिटारा खोल दिया है. प्रदेश की सरकार ने फैसला किया है कि वो दिव्यांगों को किसी भी तरह का व्यवसाय और शादी-विवाह के लिए प्रोत्साहन योजना के तहत आर्थिक मदद देगी.
Also Read: चुनाव के बाद योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक, आवारा पशुओं से निजात समेत 7 प्रस्ताव पास
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निदेशक अजीत कुमार ने बताया कि दुकान खोलने या दुकान चलाने के लिए उन्हें 20 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसमें 15 हजार 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर और 5 हजार रुपए बतौर अनुदान दिए जाएंगे. ठेला, गुमटी और खोखा खरीदने के लिए 10 हजार की मदद दी जाएगी. इसमें 7500 रुपये 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर दिए जाएंगे और 2500 रुपए का अनुदान होगा.
Also Read: UP में 15 लाख युवाओं को रोजगार देगी योगी सरकार, पॉवर कॉर्पोरेशन ने तैयार की योजना
इसी तरह दिव्यांगों को शादी के लिए भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. सिर्फ युवक के दिव्यांग होने पर 15 हजार रुपए और युवती के दिव्यांग होने पर 20 हजार रुपए दिए जाएंगे. दोनों के दिव्यांग होने पर कुल 35 हजार रुपए मिलेंगे.
Also Read: 69000 शिक्षक भर्ती: योगी सरकार ने एकल पीठ के आदेश को दी चुनौती, HC में दाखिल की विशेष अपील याचिका
शादी-विवाह योजना में आवेदन के लिए युवक की उम्र 21 से 45 और युवती की उम्र 18 से 45 वर्ष होनी जरूरी है. सिवाय इसके कि दोनों में से कोई भी आयकर दाता न हो. दोनों योजनाओं के लिए सीएमओ (CMO) से जारी दिव्यांगजन प्रमाण पत्र में 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता होनी चाहिए.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )