उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) प्रतिभावान महिला एथलीट्स (Talented Female Athletes) को पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी। यह वादा बीजेपी के लोक कल्याण संकल्प पत्र में शामिल था। प्रदेश सरकार जल्द इसे लागू करेगी। खेल विभाग (Sports Department) ने 100 दिन के एजेंडे में इसे शामिल किया है।
जानकारी के अनुसार, इसके लिए 12.50 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। एकलव्य क्रीड़ा कोष नियमावली के नियमों के अनुसार महिला एथलीटों का चयन किया जाएगा। नई स्पोर्ट्स पॉलिसी 2022 लागू की जाएगी। एकीकृत रूप से खेल इको सिस्टम को लागू करने पर जोर दिया जाएगा।
Also Read: UP के हर जिले में जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त कोचिंग देगी योगी सरकार, ऐसे करें अप्लाई
वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए राजस्व विभाग, ग्राम विकास विभाग के मैदानों व स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की रुचि खेल की ओर बढ़ाने को अस्थाई खेल उपकरण दिए जाएंगे।
इसके साथ ही जिला व तहसील स्तर पर गठित समिति की मदद से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। वहीं एक जिला एक खेल योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए 75 प्रशिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं युवा कल्याण विभाग द्वारा 100 ग्राम पंचायतों में खेल का मैदान व जिम की व्यवस्था की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )