योगी सरकार (Yogi Government) ने वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए उत्तर प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 500 रुपए भरण-पोषण (Maintenance Allowance) भत्ता दिया जाएगा। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। प्रदेश में अभी तक 3 करोड़ कामगार पंजीकृत हैं, जिन्हें इस भत्ते का लाभ मिलेगा।
श्रमिकों को भरण पोषण देने संबंधी शासनादेश अपर मुख्य सचिव श्रम विभाग सुरेश चंद्रा द्वारा जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक, कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 सालों से श्रमिकों के सामने आजीविका का संकट बना हुआ है। इधर, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका भी खड़ी हो गई है।
Also Read: गरीबों के लिए मसीहा बनी योगी सरकार, प्रदेशवासियों के लिए योजनाएं बनी ढाल
ऐसे में सरकार ने दिसंबर से मार्च यानी कुल चार महीने तक श्रमिकों को 500 रुपए प्रतिमाह भरण पोषण भत्ता देने का फैसला लिया गया है। श्रमिकों को एक-एक हजार रुपए की 2 किस्तों के जरिए यह राशि दी जाएगी। शत यह भी लगाई गई है कि जिन श्रमिकों को किसान सम्मान निधि या इस तरह की अन्य किसी भी योजना का लाभ मिल रहा है, उन्हें यह भत्ता नहीं दिया जाएगा।
बता दें कि असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों को यह भत्ता देने का सरकार ने फैसला लिया है। पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के जहां करीब 2.50 करोड़ श्रमिक पंजीकृत हैं। वहीं, करीब 60 लाख श्रमिक ऐसे हैं, जिनका पंजीकरण, यूपी सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड आदि में पंजीकरण है। ऐसे में फिलहाल तीन करोड़ से ज्यादा श्रमिकों को लाभ मिलेगा।
Also Read: CM योगी की पहल पर सफाई कर्मियों को मिलेगा 2BHK फ्लैट, गोरखपुर नगर निगम ने शुरू की तैयारियां
हालांकि सरकार ने कहा है कि 31 दिसंबर तक पंजीकरण कराने वाले श्रमिकों को इसका लाभ दिया जाएगा। शासनादेश में कहा गया है कि इस भुगतान को लेकर सभी प्रक्रियाएं संबंधित अधिकारी पूरी कर लें। यह भुगतान डीबीटी के माध्यम से ही किया जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )