योगी सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी जमीनों पर बनी रामलीला मैदान की बाउंड्री के निर्माण का बीड़ा उठाया है. योगी सरकार ने सोमवार को पेश किए गए अनुपूरक बजट में रामलीला मैदानों की चहारदीवारी और गोसंरक्षण केंद्र, गौशाला के लिए 54 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. इसके तहत उन्हीं रामलीला मैदान की चहारदीवारी की जाएगी जो सरकारी जमीनों पर बने हैं.
इसके अलावा प्रदेश के 68 जनपदों में गोसंरक्षण केंद्र के लिए सरकार ने कदम उठाया है. प्रदेश के नगर निगमों में कान्हा गौशाला के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किया है.
Also Read: शिक्षामित्रों के लिए खुशखबरी, मानदेय में 3 गुना बढ़ोत्तरी कर सकती है योगी सरकार
बीजेपी के मुताबिक शहर-शहर में रामलीला मैदान हैं, लेकिन सभी जर्जर अवस्था में है. ऐसे में रामलीला मैदानों की मरम्मत और उसकी चहारदीवारी कराना जरूरी है.
Also Read: योगी सरकार नियुक्त करेगी ‘लोक कल्याण मित्र’, इतनी होगी सैलरी
बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी कहते हैं कि “हमने कभी कब्रिस्तान की घेराबंदी का विरोध नहीं किया लेकिन हमने अखिलेश सरकार की उस दोगली नीति की आलोचना जरूर की है. कब्रिस्तान के लिए तो उनके पास पैसा था लेकिन श्मशान घाटों के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रदेश में जर्जर हालत में पहुंच चुके रामलीला मैदानों को ठीक किया जाए और इनकी चहारदीवारी जल्द से जल्द बनाई जाए”.
Also Read: यूपी: पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास समेत योगी सरकार ने खाली करवाए 157 सरकारी बंगले
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )