नोएडा के जेवर हवाईअड्डे (Jewar Airport) के विकास का अनुबंध देने के लिए स्विट्जरलैंड की कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल (Zurich airport international) को शुक्रवार को चुना गया. इसके लिए जारी अंतराष्ट्रीय निविदा में इस कंपनी ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) और अडाणी एंटरप्राइजेज और एंकरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स लिमिटेड जैसी कंपनी में पीछे छोड़ दिया. स्विट्जरलैंड की कंपनी ने राजस्व में हिस्सेदारी के मामले में प्रति यात्री सबसे ऊंची बोली लगायी है. तैयार होने के बाद यह देश का सबसे बड़ा हवाईअड्डा होगा.
बता दें कि आज ही जेवर एयरपोर्ट के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) ने फाइनेंशियल बिडिंग खोला था. जेवर एयरपोर्ट दिल्ली-NCR क्षेत्र में तीसरा एयरपोर्ट होगा. इसके पहले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली, गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट पहले से ही परिचालन में है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह जेवर एयरपोर्ट 5000 हेक्टेयर में फैला होगा, जिस पर कुल 29,560 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का अनुमान है. इस एयरपोर्ट पर 6 से 8 रनवे होंगे.
वहीं इससे पहले जिन 4 डेवलपेर्स को तकनीकी जरूरतों को पूरा करने के बाद नीलामी के लिए चुना गया था, उसमें दिल्ली इंटरनेशन एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL), ज़्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी, अडानी एंटरप्राइज लिमिटेड, और एन्कोरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स लिमिटेड शामिल थे. अब जेवर एयरपोर्ट को ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल पहले फेज का निमार्ण के करेगी, जिसके लिए कुल 4,588 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके साथ ही पहले से तय किया गया था कि इस नीलामी में जो भी पार्टी अधिकतम रेवेन्यू प्रति पैसेंजर (Revenue Per Passanger) देगी उसे वरीयता दी जाएगी. बता दें जेवर एयरपोर्ट निर्माण के लिए ग्लोबल टेंडर को बीते 30 मई को NIAL द्वारा फ्लोट किया गया था.
पांच हजार हेक्टेयर में फैले जेवर हवाई अड्डा पर 29 हजार 560 करोड़ रुपए व्यय का अनुमान है. इस हवाई अड्डे में छह से आठ रनवे बनाए जाएंगे. पहले चरण में 4588 करोड़ रुपए व्यय आएगा. प्रथम चरण 1334 हेक्टेयर क्षेत्रफल में होगा और इसके 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. जेवर एयरपोर्ट का निर्माण पूरा हो जाने के बाद यह देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा.
Also Read: अब Video Call के दौरान एक-दूसरे को टच भी कर सकेंगे यूजर्स, रिसर्चर्स ने बनाई वायरलेस डिवाइस
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )