एमएमएमयूटी के छात्रों ने तकिया घाट पर वाटर रिमेडिएशन कार्य का किया अवलोकन
मुकेश कुमार,गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) के 100 छात्र-छात्राओं के दल ने नगर निगम गोरखपुर द्वारा तकिया घाट पर संचालित फाइटर रिमेडिएशन पद्धति से नाले के पानी को शोधित करने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। छात्रों ने इस तकनीक में गहरी रुचि दिखाई और इसकी कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
अवलोकन के दौरान डॉ. अवधेश गुप्ता (इलेक्ट्रिकल विभाग), डॉ. प्रदीप मूल (सिविल अभियंता), इंचार्ज डॉ. नीरज चौबे, डॉ. गौरव सिंह और मीमांसा चंद्र उपस्थित रहे।
नगर निगम के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार भाटी, सहायक अभियंता नर्धेश्वर पांडे, अवर अभियंता रंजीत कुमार एवं सुलेख यादव ने छात्रों को वाटर रिमेडिएशन तकनीक द्वारा नाले के दूषित जल को शुद्ध कर राप्ती नदी में प्रवाहित करने की पूरी प्रक्रिया समझाई।
छात्रों ने इस अभिनव तकनीक की सराहना की और इसे जल संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण बताया।