दिल्ली के मंडावली में भूख से तीन लड़कियों की मौत के मामले में महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। वहीं इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 25 हजार की फौरन मदद उपलब्ध करवाई गई है। लड़की की मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और यह सुनिश्चित किया गया है कि उन्हें बेहतर इलाज मिले। जैसे ही लड़कियों के पिता वापस आएंगे, हम उन्हें और आर्थिक मदद उपलब्ध करवाएंगे।
Delhi Commission for Women (DCW) seeks report by tomorrow from Delhi Police on the matter of death of three girls of a family in Delhi's Mandawali due to malnutrition pic.twitter.com/bHR4chbdzR
— ANI (@ANI) July 26, 2018
सिसोदिया ने कहा कि हमारा सिस्टम फेल हो चुका है, हमने इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विस से रिपोर्ट मांगकर पूछा है कि क्या ये लोग हमारे रिकॉर्ड में थे। अगर ऐसा है तो इन लड़कियों की मदद क्यों नहीं की गई।
Our system has failed, I have sought report from ICDS (Integrated Child Development Services) that were these people on our records? if yes then why these girls were not helped?:Manish Sisodia,Deputy CM on three minor girls dead in Delhi's Mandawali due to malnutrition/starvation pic.twitter.com/1q2J0gHh5y
— ANI (@ANI) July 26, 2018
Gave immediate financial aid of Rs 25,000&their mother will be admitted to hospital & will make sure that she gets best treatment.Once their father returns we'll provide more financial help: Manish Sisodia,Dy CM on three minor girls dead in Delhi's Mandawali due to malnutrition pic.twitter.com/xF5x4ogdB6
— ANI (@ANI) July 26, 2018
बता दें कि पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में तीन बहनों की मौत हो गई थी. शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का संकेत मिला था कि उनकी मौत भुखमरी से हुई है। मामला चर्चा में आते ही दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे। इन तीनों की उम्र दो, चार और आठ साल थी। बुधवार की दोपहर में करीब एक बजे उनकी मां और एक मित्र उन्हें अस्पताल लेकर आए थे, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को उनकी मौत के बारे में सूचित किया।