पुलिस से बचने के लिए मुस्लिम युवक बने कावाड़िए, गिरफ्तार

 

सहारनपुर : कावड़ियों के वेश में बाइक से आ रहे दो युवकों ने सिपाही को टक्कर मार दी, पूछताछ में पता चला की दोनों मुस्लिम समुदाय के लड़के है, बताया जा रहा है की रस्ते में कोई रोक-टोक न करें इसलिए भगवा चोला डाल कर निकल लिए थी सड़कों पर, पुलिस ने एक युवक को दबोच कर जेल भेज दिया है.

 

मंगलवार रात जेल चुंगी के निकट कावड़ियों की बाइक से टक्कर लगने पर सिपाही रफ़ी जख्मी हो गया था. पुलिसकर्मी ने दोनों को पकड़ लिया, गले में अंगोछा डाल कर घूम रहे दोनों युवक मुस्लिम थे, एक का नाम ओसामा और दुसरे के नाम तैयाब हाश्मी है. ओसामा ने बताया की उसका एक दोस्त शिवम् है जिससे मलने वो भगवानपुर में लगे कावड़िया शिवर गए थे, रास्ते में कई जगह चेकिंग लगी हुई थी और चेकिंग के दौरान पकड़े न जाए इसलिए  भगवा अंगोछा खरीदकर पहन लिया.

 

Also Read :  दोस्त को दी उधार में बीवी, शौहर के वापस बुलाने पर बीवी ने किया इंकार  

 

इंस्पेक्टर ने बताया की सिपाही रफ़ी द्वारा दर्ज करवाए गए मुकदमें के बाद ओसामा को जेल भेज दिया गया, क्योंकि बाइक यही चला रहा था.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )