मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर। सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल,गोरखपुर और फोर्टिस हॉस्पिटल गुरुग्राम के सहयोग से डॉ. आकाश जायसवाल द्वारा जेरिएट्रिक ओपीडी की शुरुआत
पूर्वञ्चल में बुजुर्ग मरीजों को समर्पित चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से, सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल,गोरखपुर और फोर्टिस हॉस्पिटल गुरुग्राम के संयुक्त सहयोग से फ़ोर्टिस हॉस्पिटल ,गुरुग्राम के डॉ. आकाश जायसवाल द्वारा जेरिएट्रिक ओपीडी (वृद्धजनों के लिए विशेष ओपीडी) की शुरुआत की जा रही है। यह ओपीडी हर महीने के दूसरे शनिवार को उपलब्ध होगी।
प्रैस वार्ता के दौरान फोर्टिस हॉस्पिटल के जेरियट्रिक्स विशेषज्ञ डॉ आकाश जयसवाल, फोर्टिस हॉस्पिटल के हेमटोलोजी विभाग के निदेशक डॉ राहुल भार्गव ,सिटी सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल के सीईओ श्री मनी सिंह ने प्रैस वार्ता को संबोधित किया Iइस अवसर पर फोर्टिस हॉस्पिटल से श्री विकास स्वरूप व अन्य मोजूद थे I
डॉ राहुल भार्गव ने बताया कि “जेरिएट्रिक ओपीडी का उद्देश्य बुजुर्गों की विशेष स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए व्यापक और समग्र देखभाल प्रदान करना है। इस ओपीडी में वृद्धावस्था से जुड़ी सामान्य बीमारियों जैसे डायबिटीज, हृदय रोग, हड्डियों की कमजोरी, न्यूरोलॉजिकल समस्याएं, भूलने की बीमारी (डिमेंशिया), पार्किंसंस, गठिया, पोषण संबंधी समस्याएं और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जटिलताओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।“
डॉ. आकाश जायसवाल ने कहा, “हमारा उद्देश्य पूर्वञ्चल के वरिष्ठ नागरिकों को उनके स्वास्थ्य की बेहतरीन देखभाल प्रदान करना है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ शरीर की आवश्यकताएं बदलती हैं, और इस ओपीडी के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बुजुर्गों को सही समय पर सही उपचार मिले। यह पहल हमारे समाज के बुजुर्गों को स्वस्थ और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
श्री मनी सिंह ने बताया “यह विशेष जेरिएट्रिक ओपीडी सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मोगलहा ,मेडिकल कॉलेज रोड ,गोरखपुर में हर महीने के दूसरे शनिवार को आयोजित की जाएगी। इसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बुजुर्ग मरीजों की संपूर्ण जांच करेगी और उन्हें उनके स्वास्थ्य संबंधी उचित परामर्श और उपचार प्रदान किया जाएगा।“
ओपीडी का स्थान और समय:
📍 स्थान: सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज रोड,गोरखपुर
📅 दिन: हर महीने का दूसरा शनिवार
विगत शनिवार को 85 मरीजों ने सिटी सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल में विशेषकर बुजुर्गों के लिए आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के दौरान डॉ आकाश जैसवाल से परामर्श लेकर लाभान्वित हुए I
बुजुर्ग मरीजों और उनके परिवारों से अनुरोध है कि वे समय पर पंजीकरण करवाकर इस सुविधा का लाभ उठाएं।
Also Read महायोगी गोरखनाथ विवि के नर्सिंग संकाय में वर्कशॉप का समापन समारोह