मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिए युवा सुरक्षा कर्मियों की तलाश शुरू कर दी गई है। एडीजी सुरक्षा ने डीजीपी को पत्र लिखकर कहा है कि अधिकतम 40 वर्ष तक की आयु के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल की तैनाती मुख्यमंत्री की सुरक्षा में की जाए।
एडीजी सुरक्षा विजय कुमार के पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के जीवन को खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों का चुस्त-दुरुस्त होना जरूरी है।
मुख्यमंत्री के दूसरे जिले और राज्यों में कार्यक्रमों को देखते हुए भी यह जरूरी है। उनकी सुरक्षा में नियुक्त सुरक्षा कर्मियों की काबिलियत का आकलन करने के बाद अधिक उम्र के सुरक्षा कर्मियों को हटाते हुए चुस्त-दुरुस्त और युवा सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने की जरूरत है।
विजय कुमार ने डीजीपी से कहा है कि प्रदेश की विभिन्न पुलिस इकाइयों और जिलों में तैनात सुरक्षा कर्मियों का साक्षात्कार लेकर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनाती के लिए अपनी सहमति प्रदान करें।