बीते 25 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी आए थे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों के पुलिसकर्मियों को वाराणसी वीआईपी ड्यूटी के लिए बुलाया गया था। पर इनमे से फतेहपुर जिले के 122 पुलिसकर्मियों ने 31 घंटे देरी के बाद वापस अपनी ड्यूटी ज्वाइन की। जिसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी को लाइन हाजिर कर दिया गया। इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई।
122 पुलिसकर्मी अनुपस्थित
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी में 25 अक्टूबर को हुई प्रधानमंत्री की रैली में फतेहपुर जिले से 162 पुलिसकर्मी बनारस आए थे। जिसमें 37 उपनिरीक्षक, 31 हेड कांस्टेबल और 94 कांस्टेबल शामिल थे। 25 अक्टूबर को शाम प्रधानमंत्री की रैली समाप्त हो गई। जिसके बाद सभी को वापस फतेहपुर पहुंचकर अपनी ड्यूटी ज्वॉइन करनी था। लेकिन ड्यूटी समाप्त होने के 31 घंटे बाद 20 एसआई, 24 हेड कांस्टेबल और 78 कांस्टेबल थानों पर नहीं पहुंचे। एसपी ने बनारस से आए पुलिसकर्मियों की समीक्षा की तो 122 अनुपस्थित पाए गए।
उन्होंने मामले में सीओ से स्पष्टीकरण मांगते हुए 21 थानेदारों को चेतावनी जारी की। इसके साथ ही ड्यूटी से गायब सभी 122 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए उनके खिलाफ जांच बैठा दी।
रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
जानकारी देते हुए जिले के एसपी ने बताया कि वीवीआईपी ड्यूटी के लिए जिले से पुलिसकर्मी गए हुए थे। ड्यूटी समाप्त हो जाने के बाद भी 122 लोग समय पर नहीं लौटे। जिस पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस लाइन बुला लिया गया है। सभी के खिलाफ जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उनके चरित्र पंजिका पर अनुशासन संबंधी विभागीय कार्रवाई पंजीकृत की जाएगी।