Home UP News आतंक का अंत: चित्रकूट में 5 लाख के इनामी डकैत गौरी यादव...

आतंक का अंत: चित्रकूट में 5 लाख के इनामी डकैत गौरी यादव को STF ने एनकाउंटर में मार गिराया, AK-47 बरामद

यूपी एसटीएफ (UP STF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आतंक का पर्याय बने 5 लाख 50 हजार के इनामी डकैत गौरी यादव (Gauri Yadav) को एनकाउंटर में मार गिराया है. यूपी एसटीएफ की जाबांज टीम ने चित्रकूट (Chitrakoot) के बाहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माधा के पास हुई मुठभेड़ में गौरी यादव को ढेर किया. डकैत गौरी यादव के पास से AK- 47 राइफल और तमाम असलहे बरामद हुए हैं. बता दें कि गौरी यादव लंबे समय से यूपी और एमपी के पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था.

गौरी यादव के उत्तर प्रदेश में छिपे होने की सूचना पर एसटीएफ ने तलाश शुरू की. शनिवार देर एसटीएफ से मुठभेड़ हो गई. एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के मुताबिक डकैत गोरी यादव के पास से एक AK- 47 राइफल और भारी मात्रा में असलह और कारतूस बरामद किया गया है. इनकी तलाश काफी दिनों से चल रही थी.

गौरी यादव पर यूपी और एमपी के विभिन्न थानों में हत्या, अपहरण, फिरौती मांगने और सरकारी काम में बाधा डालने के लगभग 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. गौरी यादव चित्रकूट के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के गांव बेलहरी का निवासी है. जिसकी तलाश में यूपी और एमपी की पुलिस लंबे समय से लगी थी. कुख्यात डकैत गौरी यादव ने करीब बीस साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था. साल 2013 में दिल्ली पुलिस के दारोगा की हत्या के बाद वह सुर्खियों में आया था.

गौरी यादव पर मध्यप्रदेश के सतना जिले के थानों में कई मामले दर्ज हैं. मध्यप्रदेश सरकार ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था, जबकि यूपी पुलिस ने 5 लाख रुपए का इनाम रखा था. इनामी डकैत गौरी 2009 में गिरफ्तार हुआ था. बाद में उसे जमानत मिली, वो जेल से बाहर आया. इसी दौरान उसने बिलहरी गांव में दिल्ली पुलिस के दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हादसे के बाद से वो दोबारा जंगल मे उतरा था.

बता दें कि साल 2008 में एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. दो साल बाद जेल में रहने के बाद उसने फिर से लूटपाट शुरू कर दी. 2013 में दिल्ली पुलिस बिलहरी गांव में दबिश देने गई थी. इसी दौरान गौरी यादव ने दिल्ली पुलिस के दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी थी और सरकारी रिवाल्वर लूटकर फरार हो गया था. बताया जाता है कि गौरी यादव तेंदू पत्ता तोड़ान में वह चौथ वसूली करता था.

Also Read: UP में गोवध पर योगी का कड़ा रुख, गोतस्कर सपा नेता मुजफ्फर की 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange