Milkipur Election Results 2025: बीजेपी की स्थिति मजबूत, 9वें राउंड में 47216 तक पहुंची बढ़त,पूजा-अर्चना करने पहुंचे चंद्रभान पासवान

Milkipur Election Results 2025: 7वें राउंड की काउंटिंग के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 25378 मतों की बढ़त हासिल की है, जिससे पार्टी की स्थिति और मजबूत नजर आ रही है। इस दौर में, भाजपा को कुल 41646 वोट मिले, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) को 19568 वोट मिले। इसके साथ ही, आजाद समाज पार्टी को 1335 वोट मिले। अब तक कुल 64453 वोटों की गिनती हो चुकी है, जिससे यह स्पष्ट है कि बीजेपी ने सपा के मुकाबले एक महत्वपूर्ण बढ़त बनाई है। भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में यह बढ़त उत्साह का कारण बन चुकी है।

9वें राउंड में बीजेपी की स्थिति और भी मजबूत

9वें राउंड की काउंटिंग में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने वोटों की संख्या में और वृद्धि की है। इस राउंड के बाद बीजेपी को 47216 वोट मिले हैं, जो कि उनके उम्मीदवारों की बढ़त को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। इसके विपरीत, सपा को 21763 वोट प्राप्त हुए हैं, और आजाद समाज पार्टी को 1545 वोट मिले हैं। कुल 72606 वोटों की गिनती हो चुकी है, और इस दौर के आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी ने न केवल अपनी स्थिति को मजबूत किया है बल्कि सपा के बीच के अंतर को भी बढ़ा दिया है। इन परिणामों से बीजेपी के लिए एक सकारात्मक संकेत मिल रहा है, हालांकि, आगे की गिनती में और बदलाव हो सकते हैं।

Also Read – Milkipur Election Result 2025: सियासी घमासान के बाद किसके सिर सजेगा जीत का ताज, अजीत प्रसाद या चंद्रभान पासवान? कल होंगे नतीजे घोषित

पूजा-अर्चना करने पहुंचे चंद्रभानु पासवान

बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने मंदीर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने अयोध्या स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की। उपचुनाव में वह समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजित प्रसाद से आगे चल रहे हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.