Milkipur Election Results 2025: पांचवें राउंड में बीजेपी जीत की ओर अग्रसर,मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी बोले- AAP और सपा को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए

Milkipur Election Results 2025: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने हाल ही में हुए मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बयान देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) और समाजवादी पार्टी (SPS) को अपनी हार को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता इन पार्टियों से परेशान हो चुकी है, और इन्होंने जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। अंसारी ने यह भी कहा कि बीजेपी पर जनता ने अपना विश्वास दिखाया है, और अब सपा व आप को हार मान लेनी चाहिए।

बीजेपी की जीत की ओर अग्रस

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के चंद्रभान पासवान ने पांचवें राउंड की गिनती में सपा के अजीत प्रसाद को पीछे छोड़ दिया है। पासवान को अब तक 27,115 वोट मिल चुके हैं, जबकि सपा के अजीत प्रसाद को 12,850 वोट मिले हैं। इस समय बीजेपी के चंद्रभान पासवान को 14,265 वोटों से बढ़त प्राप्त है।

Also Read- Milkipur Election Result 2025: सियासी घमासान के बाद किसके सिर सजेगा जीत का ताज, अजीत प्रसाद या चंद्रभान पासवान? कल होंगे नतीजे घोषित

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजकरण नय्यर ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर बयान दिया। उन्होंने बताया कि आज हो रही मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात किया गया है। एसएसपी नय्यर ने यह भी कहा कि सुरक्षा बलों की जिम्मेदारी है कि वह मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचाव करें और शांति बनाए रखें।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.