मुजफ्फरनगर : जिला कारागार में 218 मुस्लिम कैदियों रख रहे नवरात्रि के व्रत, रोज करते हैं पूजा और भजन

आज कल चारों ओर नवरात्रि की धूम है. लोग व्रत उपवास करके मां दुर्गा को प्रसन्न करने की कोशिश में लगे हैं. इसी क्रम में मुजफ्फरनगर जेल में सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया जा रहा है. दरअसल, जिला जेल में हिंदुओं के साथ मुस्लिम कैदी भी नवरात्रि का व्रत रख रहे हैं. इसके साथ ही मुस्लिम कैदी मां दुर्गा की पूजा अर्चना भी कर रहे हैं. ऐसे में जेल प्रशासन भी व्रत रखने वाले बंदियों को जेल मैन्युअल के अनुसार खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहा है, ताकि किसी को किसी प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े. इससे पहले जिला कारागार में बंद मुस्लिम महिला और पुरूष बंदियों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भी व्रत रखा था.

218 कैदी रख रहे व्रत

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर जिला कारागार में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के बंदी बंद है. कारागार में हिंदू बंदियों के साथ-साथ मुस्लिम बंदी भी व्रत रखने में पीछे नहीं है. मुस्लिम बंदियों में से 218 मुस्लिम बंदी नवरात्र का व्रत रख रहे हैं जिनमें पांच महिला बंदी भी शामिल है. व्रत रखने वाले बंदी मां भगवती की पूजा अर्चना कर रहे हैं.

जेल में भजन करते हुए मुस्लिम कैदी

जेल प्रशासन रख रहा ध्यान

ऐसे में जिला प्रशासन भी व्रत रखने वाले बंदियों का ख्याल रखने में पीछे नहीं है. जेल प्रशासन व्रत रखने वाले महिला-पुरूष बंदियों को दूध, फल, उबले हुए आलू और पूजा पाठ की सामग्री उपलब्ध करा रहा है. व्रत रखने वाले मुस्लिम बंदी कारागार की गगनचुंबी दीवारों के पीछे से साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहे हैं.

मुजफ्फरनगर जिला जेल

कुल 1322 कैदी रख रहे व्रत

मुजफ्फरनगर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि नवरात्रि के व्रत चल रहे हैं और नवरात्रि का व्रत हमारी भारतीय संस्कृति में बहुत बड़ा महत्व रखता है. यहाँ सभी संप्रदाय के बंदी निरपेक्ष होकर पूजा करते हैं. 1322 कैदियों ने व्रत रखा है जिनमें से 218 कैदी मुस्लिम हैं.

Also Read : योगी सरकार ने कानपुर बिकरू कांड में निलंबित IPS अनंत देव तिवारी को किया बहाल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )