उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार रात बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 46 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला (46 IAS Officers Transferred) किया। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी और भरोसेमंद प्रमुख सचिव संजय प्रसाद (Sanjay Prasad) को एक बार फिर गृह विभाग का प्रभार सौंपा गया।
राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव होमगार्ड नियुक्त
दीपक कुमार: गृह विभाग की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए उन्हें प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
Also Read: भ्रष्टाचार पर डिप्टी सीएम का जीरो टॉलरेंस, अयोध्या मेडिकल कॉलेज के दागी प्रिंसिपल को हटाया
एल. वेंकटेश्वरलू: समाज कल्याण और सैनिक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के साथ-साथ जनजाति विकास, अनुसूचित जाति अनुसंधान संस्थान और छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
राजेश कुमार सिंह-प्रथम: प्रमुख सचिव होमगार्ड नियुक्त।
बीएल मीणा: होमगार्ड विभाग से मुक्त कर उन्हें उद्यान, रेशम और खाद्य प्रसंस्करण विभाग में बने रहने का निर्देश दिया गया।
आलोक कुमार सेकंड: अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
आयुष और अन्य विभागों में फेरबदल
वीणा कुमारी मीना: आयुष विभाग की प्रमुख सचिव पद से हटाई गईं।
नरेंद्र भूषण: पंचायतीराज विभाग से मुक्त कर प्रबुद्ध शिक्षा विभाग का प्रभार सौंपा गया।
अनिल गर्ग: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल ऑफिसर पद से मुक्त कर सिंचाई, जल संसाधन और भूमि विकास विभाग का प्रभार दिया गया।
गृह विभाग में फिर से संजय प्रसाद
संजय प्रसाद को उनके वर्तमान पद के साथ गृह गोपन, वीजा पासपोर्ट और सतर्कता विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )