Home Breaking शहीदों को याद करते हुए 5 दिवसीय शहीद स्मृति अभियान की शुरुआत

शहीदों को याद करते हुए 5 दिवसीय शहीद स्मृति अभियान की शुरुआत

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर । दिशा छात्र संगठन, गोरखपुर इकाई की आज गोरखपुर विश्वविद्यालय के विवेकानन्द लाॅन में बैठक की गई।

Also Read मतदाता आईडी कार्ड के डुप्लीकेट नंबर होने के संभावनाओं की जांच किया जाए:अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी

बैठक में दिशा के गोरखपुर यूनिट के प्रभारी आकाश ने पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा रखी और पिछले महीने का आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। उसके बाद आगामी कार्ययोजना पर बात हुई। आने वाले दिनों में भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहादत दिवस पर पाॅंच दिवसीय के तहत पुस्तक प्रदर्शनी, पोस्टर प्रदर्शनी, फ़िल्म–शो, परिचर्चा, साइकिल मार्च, नुक्कड़ सभा और निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करना, अध्ययन चक्र आदि कार्यक्रम पर सबकी सहमति बनी।कार्यक्रम में विनय,रिया सुशान्त,आदेश, अविनाश, अम्बरीश, धर्मराज, प्रीति दीपक आदि लोग मौजूद रहें।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं

Secured By miniOrange