शिल्पा शेट्टी के पति की और बढ़ेंगी मुश्किलें!, राज कुंद्रा की App से मिलीं 51 Porn फिल्में

बॉलीवुड: पोर्नोग्राफी केस में फंसे नामी बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें अब बढ़ती दिखाई दे रही हैं। दरअसल, क्राइम ब्रांच को छानबीन के दौरान दो ऐप्स से 51 अश्लील फिल्में बरामद की हैं, जोकि बेहद अपत्तिजनक हैं। इनका कनेक्शन सीधा राज कुंद्रा से बताया जा रहा है। वहीं ये बात भी सामने आ रही है कि राज लगातार सभी सबूतों को नष्ट करते आ रहे है। इसी वजह से उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा है। फिलहाल, राज कुंद्रा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। पोर्नोग्राफी के मामले में पुलिस लगातार शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ कर रही है।


वकील ने बताया ये

जानकारी के मुताबिक, राज कुंद्रा केस में सरकारी वकील अरुणा पई ने शनिवार को कोर्ट में कहा है कि हॉटशॉट ऐप से 51 अश्लील और आपत्तिजनक फिल्में जब्त की हैं। वकील ने कहा कि इन फिल्मों का सीधा कनेक्शन राज कुंद्रा से है। राज कुंद्रा और रायन थॉर्प को गिरफ्तार क्यों किया गया इसके बारे में भी सरकारी वकील ने स्पष्ट किया। अरुणा पई ने कोर्ट को बचाया कि राज कुंद्रा अपने साथी के साथ मिलकर इस वॉट्सएप ग्रुप के चैट्स को डिलीट कर रहे था, इतना ही नहीं वह इस केस से जुड़े दूसरे सबूतों को भी नष्ट कर रहे थे, इसलिए पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा।


बता दें कि वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये न्यायमूर्ति ए.एस. गडकरी की पीठ को बताया है कि राज कुंद्रा और रायन थॉर्प पर ‘अश्लील कंटेंट स्ट्रीमिंग करने का गंभीर’ आरोप है और पुलिस ने ‘फोन और स्टोरेज डिवाइस से कंटेंट भी जब्त किया है’। अरुणा पई ने यह भी कहा कि राज कुंद्रा ने उनके हॉटशॉट ऐप पर उनके बहनोई प्रदीप बख्शी के साथ एक ईमेल संदेश था, जो लंदन में एक कंपनी के मालिक हैं।


कई धाराओं में केस है दर्ज

न्यायमूर्ति एएस. गडकरी ने अभियोजन पक्ष को सुने बिना कोई आदेश पारित करने से इनकार कर दिया और जब अरुण पई ने अदालत को आश्वासन दिया कि पुलिस अपना जवाब दाखिल करेगी तो उन्होंने मामले को अगली सुनवाई तक टाल दिया। बता दें कि राज कुंद्रा और रयान थोर्पे को क्राइम ब्रांच ने भारतीय दंड संहित की धारा 420(धोखाधड़ी) 34(कॉमन इंटेशन) 292 और 293(अश्लीलता और अभद्रत) के अलावा इन्फॉरमेंशन एक्ट की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।


Also Read: Porn रैकेट का खुलासा होने के तुरंत बाद Raj Kundra ने बदल लिया था अपना मोबाइल, जांच में सामने आई बात


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते