उत्तराखंड : बस खाई में गिरने से ५० लोगो की मौत

उत्तराखंड : कोटद्वार के धुमाकोट जिले में खाई में बस गिर जाने के कारण 50 लोगो की मौत हो गयी, शनिवार को हल्द्वानी जा रही इस रोडवेज बस में 90 से भी ज्यादा यात्री सवार थे, अचानक बस अपना नियंत्रण खो के निचे खाई में जा गिरी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह को फोन पर इस बात की सारी जानकारी मिली | घटनास्थल पर मौजूद होमगार्ड प्रमोद सिंह रावत ने बताया है की – मरने वालो में 50 लोगो की लाशें बरामद हुई है, और बाकी बचे 12 घायलों को धुमाकोट के रामनगर में भर्ती किया गया है, रविवार की सुबह 8:30 बजे के करीब हुई इस घटना में जैसे ही बस खाई में गिरी लोगो ने तुरंत पुलिस को इक्तला किया एस डी आर एफ टीम ने घटना स्थल पर हेलीकाप्टर से पहुंच कर मरे हुए, लोगो की लाशें बाहर निकाली एस डी आर एफ के आई जी संजय गुंज्याल ने बताया की गंभीर रूप से घायलों को ईलाज के लिए देहरादून ले जाया गया है |

मृतको के परिवार वालो को 2 -2 लाख और घायलों को 50 हज़ार का मुआवजा दिया जायेगा, बस में सवार 35 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गयी और कई यात्रियों को गंभीर रूप से चोट लग गयी है |

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )