कानपुर: एसएसपी ने पूरी की वकीलों की सभी मांगें, मुकदमों को वापस लेकर आरोपित सिपाही को किया निलम्बित

कानपुर के नौबस्ता में हुई पुलिस और वकीलों की लड़ाई में एसएसपी ने वकीलों की मांगों को मान लिया है. दरअसल, मांगे न मानने पर वकीलों ने हड़ताल का एलान कर दिया था. जिसके बाद एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से आरोपित हेड कांस्टेबल को सस्पेंड करके वकीलों के खिलाफ दर्ज हुए दोनों मुकदमे भी वापस ले लिए हैं. जिसके बाद बुधवार से अधिवक्ता न्यायिक कार्य सुचारू रूप से शुरू कर देंगे.


वकीलों ने किया था हंगामा

जानकारी के मुताबिक, कानपुर में भी दो दिन पहले अधिवक्ताओं का एक रेस्टोरेंट के मालिक और कर्मचारियों से विवाद हो गया था. अधिवक्ताओं की तहरीर पर पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक उसके बेटे, कर्मचारियों और सिपाही, दरोगा पर मुकदमा दर्ज किया था. वहीं, रेस्टोरेंट के मैनेजर जितेद्र सचान की तहरीर पर 150 अज्ञात वकीलों पर गंभीर धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है.


Also Read : कानपुर: वकीलों ने निहत्थे सिपाही को घेर कर पीटा, बचाने आये दारोगा के साथ भी की बदसलूकी, नोंच लिए बिल्ले


इसी मामले के बाद बार एसोसियशन के वकीलों ने वीआईपी रोड जामकर वकीलों पर से मुकदमा वापस लेने और साथ ही सिपाहियों पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए उनके निलम्बन की मांग की थी. वकीलों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एसएसपी ऑफिस का गेट व सीसीटीवी कैमरों को तोड़ डाला. वकीलों ने अनिश्चित काल तक हड़ताल करने का एलान भी किया था.


Also Read: देवरिया: सिपाही ने चौकी इंचार्ज पर लगाया पिता से बदसलूकी का आरोप, बोला- न्याय नहीं मिला तो DGP ऑफिस के सामने कर लूंगा आत्महत्या


हेड कांस्टेबल को किया गया सस्पेंड

बार एसोसिएशन के महामंत्री कपिल दीप सचान ने बताया कि अधिवक्ताओं की मांग मान ली गई है. बुधवार से अधिवक्ता न्यायिक कार्य सुचारू रूप से शुरू कर देंगे. हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी गई है. इसका एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे बताया जा रहा है कि वकीलों की मांगों को मान लिया गया है. एसएसपी ने हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार को सस्पेंड किया है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )